Ranchi News: चाइल्ड इन नीड इंस्टीट्यूट (सिनी) की ओर से मंगलवार को जलवायु परिवर्तन पर राज्यस्तरीय परामर्श का आयोजन किया गया. आयोजन में बच्चों, किशोरों, क्लाइमेट चैंपियंस, विशेषज्ञों और नीति-निर्माताओं ने हिस्सा लिया. इसमें युवाओं को जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए सामुदायिक पहलों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया.
‘आने वाली पीढ़ी के लिए पृथ्वी को रहने लायक छोड़ना हमारी जिम्मेवारी’
मौके पर वन सचिव अबूबकर सिद्दीक ने कहा कि झारखंड की आदिवासी समुदायों की परंपरा जल, जंगल, जमीन की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. हमारी जिम्मेदारी है कि हम आने वाली पीढ़ी के लिए पृथ्वी को रहने योग्य छोड़ें. इसके लिए जीवन शैली में बदलाव और पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता है. साथ ही उन्होंने जलवायु जोखिमों से निपटने के लिए सामूहिक प्रयास करने की अपील की.
डॉ कमलेश ने स्वास्थ्य पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव के बारे में बताया
राज्य क्षय रोग अधिकारी एवं नोडल, जलवायु परिवर्तन के डॉ कमलेश कुमार ने स्वास्थ्य पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को उजागर किया. इस अवसर पर गुमला की कुडो छतरपुर की मुखिया चुयान कुजूर और सुरसंग की मुखिया आशा सुचिता एक्का ने पंचायत स्तरीय जलवायु परिवर्तन प्लान निर्माण में सिनी के प्रयासों की सराहना की.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
विशेषज्ञों ने स्टेकहोल्डर्स की भूमिका पर चर्चा की
विशेषज्ञों और अधिकारियों ने जलवायु परिवर्तन से निपटने में पंचायतों, शहरी स्थानीय निकायों, मीडिया और सामाजिक संगठनों की भूमिका पर चर्चा की. बच्चों ने जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को सांस्कृतिक नृत्य और नाटक के माध्यम से दर्शाया.
क्लाइमेट चैंपियंस के इको-डिजाइन कलाकृतियों का हुआ प्रदर्शन
कार्यक्रम में क्लाइमेट चैंपियंस के बनाये इको-डिजाइन कलाकृतियां प्रदर्शित की गयी. सिनी ने इस आयोजन के माध्यम से अपनी 51 वर्षों की यात्रा को साझा किया. मौके पर रंजन के पांडा, अनूप होरे, डॉ समीर चौधरी, मेघेंद्र बनर्जी, तन्वी झा सहित अन्य लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें
झारखंड में आतंक की पाठशाला : बांग्लादेशी आतंकी ने युवाओं को दी ट्रेनिंग, सरकार पर हमलावर भाजपा
महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी कार मांडू में दुर्घटनाग्रस्त, 2 महिला की मौत, कई गंभीर
गुमला में 2 बेटियों के सामने पिता की गला रेतकर हत्या, 9 साल की बच्ची ने बताया आंखोंदेखा हाल