World Environment Day: राजधानी रांची के डोरंडा स्थित वन भवन में 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने. इसकी जानकारी सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर साझा की. उन्होंने लिखा, “विश्व पर्यावरण दिवस पर आज रांची स्थित वन भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुआ. सभी को इस अवसर पर बहुत-बहुत बधाई, शुभकामनाएं और जोहार.”
मंच पर कौन-कौन दिखे

इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, श्रम नियोजन एवं उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव, राज्यसभा सांसद महुआ माजी और राज्य की मुख्य सचिव अलका तिवारी सहित कई अधिकारी और नेता मंच पर दिखे. झारखंड डीजीपी अनुराग गुप्ता भी कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे हैं. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने रांचीवासियों को नये फ्लाईओवर की भी सौगात दी. उन्होंने राजधानी के बहुप्रतिक्षित मेकॉन-सिरमटोली फ्लाईओवर का भी उद्घाटन किया.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सीएम हेमंत सोरेन ने क्या कहा

इस अवसर पर सीएम ने कहा कि आज हम वन विभाग परिसर में दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम के लिए एकत्र हुए हैं. पहला, आज विश्व पर्यावरण दिवस है, जिसे पूरे देश में मनाया जा रहा है. दूसरा, आज रांची के लोगों को सिरमटोली फ्लाईओवर समर्पित किया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने इस बात पर भी चर्चा की कि आज पर्यावरण के साथ किस तरह छेड़छाड़ किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने प्रदूषण पर भी बात की.
इसे भी पढ़ें
Siramtoli Flyover: सिरमटोली फ्लाईओवर का उद्घाटन आज, सीएम हेमंत सोरेन की लोगों को सौगात
गंगा दशहरा: राजमहल उत्तर वाहिनी गंगा में हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी