मिक्स्ड डबल्स का खिताब विनय व मनीषा की जोड़ी ने जीता
13वीं रांची जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता संपन्न
खेल संवाददाता, रांची
होटवार स्थित ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम में आयोजित 13वीं रांची जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता संपन्न हो गयी. प्रतियोगिता के बालक अंडर-19 सिंगल्स में आशु गोपाल ने मोहित राज को 21-19, 21-16 से हरा कर खिताब जीता. 35 पुरुषों के डबल्स का खिताब जितेंद्र कच्छप व सौरभ सुमन की जोड़ी ने जीता. फाइनल में इस जोड़ी ने मुकेश कुमार और राहुल कुमार की जोड़ी को 21-18, 12-21 और 21-18 से पराजित किया. 40 पुरुषों के सिंगल्स में राहुल कुमार को 21-12, 21-08 से हरा कर संजू कुमार चैंपियन बने. वहीं, 45 पुरुष सिंगल्स के फाइनल में मनोज तिवारी ने बीरेंद्र किस्कू को 21-10, 21-11 से हराया. बालिका अंडर-17 सिंगल्स का खिताब शांभवी बर्मन ने जीता. फाइनल में शांभवी ने श्रद्धा सिन्हा को 21-19, 21-16 से हराया. मिक्स्ड डबल्स में विनय कुमार सिंह और मनीषा रानी तिर्की की जोड़ी ने सागर बंजारा व शांभवी बर्मन की जोड़ी को हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि खेल निदेशक शेखर जमुआर (आइएएस), विशिष्ट अतिथि आरके मल्लिक (पूर्व आइपीएस) व सुनील कुमार (पूर्व आइएएस) ने विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

