26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के नामकुम में भारी मात्रा में अंग्रेजी और देसी शराब जब्त, तीन गिरफ्तार

पुलिस ने पहले छापेमारी कर 132 पेटी शराब लदा मैजिक पकड़ा. कार सवार तीन लोगों को हिरासत में लिया और फिर उनकी निशानदेही पर वैगन आर कार व गोदाम में छापामारी कर शराब एवं कार जब्त की है.

रांची/नामकुम : रांची पुलिस ने नामकुम सहित अन्य जगह से 6164 पोतल शराब जब्त की है. इसके साथ ही पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. नामकुम बस्ती में पुलिस ने छापेमारी कर 251 पेटी में रखी 6108 बोतल अंग्रेजी और देसी शराब जब्त की है. वहीं इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. ग्रामीण एसपी को मिली गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गयी. गिरफ्तार आरोपियों में अनगड़ा निवासी राजा कुमार सिंह (पिता-सत्येंद्र सिंह), पत्थलकुदवा निवासी मो सलाम अंसारी (पिता-सत्तार अंसारी) और पटना के पालीगंज निवासी निवासी अजीत कुमार (पिता-नंदन प्रसाद) शामिल हैं. इसके अलावा 1980 बोतल ब्लैक हॉर्स एवं ब्लैक टाइगर व्हिस्की, शक्तिमान, तुलसी व तूफानी किक देसी शराब की 4128 बोतल, मैजिक गाड़ी (जेएच- 02वाइ-5223) और एक कार (जेएच-02एन-3031) को भी जब्त किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने पहले छापेमारी कर 132 पेटी शराब लदा मैजिक पकड़ा. कार सवार तीन लोगों को हिरासत में लिया और फिर उनकी निशानदेही पर वैगन आर कार व गोदाम में छापामारी कर शराब एवं कार जब्त की है. हिरासत में लिये गये लोगों से शराब से संबंधित कागजात की मांग की गयी, लेकिन वह नहीं दिखा पाये. विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Also Read: अब रांची से देवघर आने-जाने वालों को होगी सहूलियत, जल्द बनेगी गिरिडीह बाइपास सड़क
शराब बिहार लेकर जाते दो गिरफ्तार :

सदर थाना की पुलिस ने शराब की तस्करी कर बिहार ले जाने के प्रयास के आरोप में पटना के नूरद्दीनगंज निवासी अभिषेक जायसवाल और पटना के थाना चौक निवासी विक्की जायसवाल को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 56 बोतल शराब की बोतल बरामद की है. मामले में दोनों आरोपियों पर सदर थाना प्रभारी की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है. गिरफ्तारी के बाद बुधवार को दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. पुलिस के अनुसार, सदर थाना प्रभारी बूटी मोड़ के आगे जब चौधरी पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, तो दोनों युवक पांच बैटरी का कार्टून लेकर सड़क के किनारे खड़े थे. पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि वह बैटरी बिहार ले जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन पुलिस ने जब बैट्री का ढक्कन हटाया, तो दंग रह गयी. क्योंकि बैट्री के पांचों कार्टून में शराब भरी थी. तब दोनों से कड़ाई से पूछताछ शुरू की गयी, तो उन्होंने बताया कि वह अवैध तरीके से शराब बिहार लेकर जा रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें