सुबह 11 बजे पेयजल एवं स्वच्छता और उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद करेंगे उदघाटन
रांची. रांची कंज्यूमर फेयर “एक्सपो उत्सव 2025” 16 सितंबर से मोरहाबादी मैदान में शुरू हो रहा है. उदघाटन पेयजल एवं स्वच्छता और उत्पाद व मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद सुबह 11 बजे करेंगे. इस वर्ष एक्सपो उत्सव सात दिनों तक चलेगा. अध्यक्ष प्रतीक जैन ने बताया कि इस बार लगभग 400 से अधिक स्टॉल लगाये जा रहे हैं. एक्सपो की खास बात यह है कि न केवल भारत के विभिन्न राज्यों से बल्कि बांग्लादेश, थाइलैंड और अफगानिस्तान जैसे देशों से भी व्यापारी अपने उत्पाद लेकर आ रहे हैं. एक्सपो में आनेवालों की सुविधा के लिए अत्याधुनिक एसी युक्त जर्मन हैंगर लगाये जा रहे हैं. महिलाओं और लड़कियों के लिए विशेष “पिंक हैंगर” भी होगा, जिसमें डिजाइनर परिधान, एक्सेसरीज और कॉस्मेटिक्स उपलब्ध रहेंगे. बच्चों के मनोरंजन के लिए फनगोला, एम्यूजमेंट पार्क बनाया गया है. मेला दिन के 11 बजे से रात के आठ बजे तक होगा. शनिवार को एक्सपो नाइट होगा, जिसमें सुबह 11 से रात 11 बजे तक होगा.नये उद्यमियों को भी देगा मंच
मेले में स्टार्टअप बाजार भी लगाये जा रहे हैं, जहां नये उद्यमियों को मंच देगा. अर्बन जोन में घर की सजावट और फर्नीचर के आधुनिक विकल्प भी मिलेंगे. एक्सपो के चीफ को-ऑर्डिनेटर सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि मेले में फूड जोन भी होगा. भारतीय और अंतरराष्ट्रीय व्यंजनों का स्वाद चख सकेंगे. इसके अलावा प्रतिदिन अलग-अलग प्रतियोगिताएं जैसे डांस, योगा, पेंटिंग, फैशन शो, डॉग शो, तंबोला और वॉइस ऑफ एक्सपो भी आयोजित की जायेगी. मौके पर सिद्धार्थ जायसवाल व आदित्य जालान भी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

