7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : गुटखा और नशे के कारोबार पर पूर्ण प्रतिबंध लगायें : स्वास्थ्य मंत्री

स्वास्थ्य मंत्री ने नामकुम स्थित आइपीएच सभागार में उच्चस्तरीय बैठक की. कहा : गुटखा और तंबाकू उत्पादों के सेवन से युवा शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर हो रहे हैं.

रांची. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने राज्य में गुटखा और नशे के कारोबार पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की बात कही है. वह बुधवार को नामकुम स्थित आइपीएच सभागार में उच्चस्तरीय बैठक में अधिकारियों को इससे संबंधित निर्देश दिये. उन्होंने अधिकारियों को गुटखा के नाम पर सादा पान मसाला की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने को लेकर कार्रवाई करने को कहा है. मंत्री ने कहा कि गुटखा और तंबाकू उत्पादों के सेवन से झारखंड के युवा शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर हो रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को मेडिकल स्टोर्स की जांच कर नशीली सिरप और स्टेरॉयड की बिक्री पर रोक लगाने का निर्देश दिया. मंत्री ने कहा कि मेरे रहते राज्य में नशीले पदार्थों की बिक्री किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मंत्री ने सिविल सर्जन और ड्रग इंस्पेक्टरों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी.

पीसीपीएनडीटी अधिनियम का सख्ती से पालन करें

इस दौरान मंत्री ने पीसीपीएनडीटी अधिनियम का सख्ती से अनुपालन, लिंग निर्धारण और भ्रूण हत्या जैसे अपराधों पर रोक लगाने, 100-दिन के टीबी अभियान में खनन और आदिवासी क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने, नशा कारोबारियों के सिंडिकेट की पहचान कर कार्रवाई करने, कुष्ठ और कालाजार उन्मूलन आदि को लेकर निर्देश दिये. कार्यशाला में निदेशक (मुख्य स्वास्थ्य सेवाएं) चंद्र किशोर साही, डॉ कमलेश कुमार, डॉ पुष्पा रफत फरजाना आदि मौजूद थे.

अधिनियम की प्रभावी निगरानी की जरूरत

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक अबु इमरान ने राज्य में लिंग अनुपात के असंतुलन पर चिंता जतायी. उन्होंने जिलों में लीगल मॉनिटरिंग टीम के साथ मिलकर पीसीपीएनडीटी अधिनियम का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया. साथ ही उन्होंने सभी अल्ट्रासाउंड क्लिनिकों में सीसीटीवी कैमरे लगाने और किसी भी जांच की शुरुआत केवल योग्य डॉक्टर की उपस्थिति में करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel