23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : रांची की 3.40 लाख महिलाओं को मंईयां सम्मान के 2500 रुपये मिले

अप्रैल माह की राशि बैंक खाते में भेजी गयी. कुल 85,01,57,500 रुपये का किया गया भुगतान. डीसी ने कहा कि बैंक खाते से आधार सीडिंग कराना जरूरी है.

रांची.

रांची जिले में 3,40,063 महिला लाभुकों के खाते में मंईया सम्मान योजना के 2500 रुपये ट्रांसफर किये गये. यह राशि अप्रैल माह की है. इसके तहत 85,01,57,500 रुपये की राशि का भुगतान किया गया है. प्रशासन ने कहा है कि जिन लाभुकों का आवेदन पूर्व में स्वीकृत है, पर उन्होंने आधार सीडिंग बैंक खाते से नहीं कराया है, उन्हें राशि ट्रांसफर नहीं की गयी है. उन्हीं लाभुकों के खाता में राशि भेजी गयी है, जिन्होंने आधार सीडिंग बैंक खाते से करा लिया है.

शीघ्र पूरा होगा भौतिक सत्यापन का कार्य

इधर, डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने लाभुकों से आग्रह किया है कि वह बैंक से अपना आधार सीडिंग अवश्य करा लें. उन्होंने कहा है कि जिला में शीघ्र ही भौतिक सत्यापन का कार्य पूरा कर लिया जायेगा. सुयोग्य लाभुकों को योजना का लाभ दिया जायेगा. वैसे लाभुक जिनका भौतिक सत्यापन लंबित है, वह आंगनबाड़ी सेविका से संपर्क कर सत्यापन प्रपत्र प्राप्त कर सकते हैं और भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

कहां कितने लाभुकों को मिली राशि

यहां बता दें कि अनगड़ा के 14,022, बेड़ो के 16,874, बुंडू के 7,385, बुढ़मू में 14,812, चान्हो में 16,525, इटकी में 8,554, कांके में 28,432, खलारी में 7,631, लापुंग में 8,770, मांडर में 19,941, नगड़ी में 15,140, नामकुम में 14,436,ओरमांझी में 16,560, राहे में 8,154, रातू में 15,002, सिल्ली में 17,745, सोनाहातू में 11,236, तमाड़ में 15,387, अरगोड़ा शहरी क्षेत्र में 13,575, बड़गाईं शहरी क्षेत्र में 10,030, हेहल शहरी क्षेत्र में 16,376, सदर शहरी क्षेत्र में 25,634, कांके शहरी क्षेत्र में 997, नगड़ी शहरी में 6,689, नामकुम शहरी क्षेत्र में 7,086 और बुंडू नगर पंचायत के 3,070 लाभुकों के खाते में सम्मान योजना की राशि भेजी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel