वरीय संवाददाता, रांची. श्री महावीर मंडल केंद्रीय समिति की ओर से अंतिम मंगलवारी के अवसर पर भव्य जुलूस निकाला गया. रामभक्तों ने ताशा पार्टी व ढोल-नगाड़े के बीच एक से बढ़कर एक करतब दिखाये. देर रात तक करतब दिखाने का यह सिलसिला जारी था. मौके पर अध्यक्ष जयसिंह यादव, मंत्री सुभाष साहू, पवन गुप्ता, राहुल सिन्हा चंकी, उदय रविदास, बलिराम प्रसाद, संतोष गुप्ता, प्रमोद सारस्वत, सुनील वर्मा पप्पू, प्रेम सिंह, बिंदुल वर्मा, राकेश सिंह सहित काफी संख्या में मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित थे. माला पहनाकर व अंगवस्त्र देकर किया सम्मानित : श्री महावीर मंडल द्वारा इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आनेवाले अखाड़ेधारियों को माला और अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया. इस दौरान प्रसाद भी बांटा गया. भव्य शोभायात्रा निकली : श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति द्वारा अंतिम मंगलवारी पर भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. यह शोभायात्रा अपर बाजार के विभिन्न सड़कों से होती हुई महावीर चौक पहुंची. इस दौरान 101 किलो शुद्ध घी से बने लड्डू के भोग का वितरण किया गया. मौके पर महासमिति के मुख्य संरक्षक किशोर साहू, रमेश सिंह, अध्यक्ष शंकर दुबे, गोपाल पारीक, संजय सिंह, नमन भारतीय, सौरभ राय, रोहित सिंह सहित काफी संख्या में रामभक्त मौजूद थे. हिनू में कला का प्रदर्शन किया रामभक्तों ने : श्री महावीर मंडल हिनू चौक द्वारा अंतिम मंगलवारी जुलूस गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी. शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए यह जुलूस महावीर मंदिर हिनू पहुंचा. यहां रामभक्तों ने अस्त्र-शस्त्र का चालन किया. ढोल-नगाड़ा के साथ रामभक्तों ने जय श्री राम के नारे लगाये. मौके पर मंडल के अध्यक्ष गोपाल थापा, गुड्डू मिश्रा, अशोक श्रीवास्तव, सुरेश यादव, उदय झा, कृष्णा यादव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. डोरंडा में धूमधाम से निकली शोभायात्रा : श्री महावीर मंडल डोरंडा के अध्यक्ष संजय पोद्दार व मंत्री पप्पू वर्मा के नेतृत्व में तीसरी मंगलवारी शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकाली गयी. तीन जगहों से निकली यह शोभायात्रा डोरंडा क्षेत्र के विभिन्न मोहल्ले से होते हुए तुलसी चौक पहुंची. यहां से निकलकर शोभायात्रा महावीर मंदिर पहुंची. यहां पूजा-अर्चना करने के बाद सभी रामभक्त अपने घर लौट गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

