पिपरवार.
डीएवी पब्लिक स्कूल बचरा में गुरुवार को छोटे बच्चों ने रक्षाबंधन का त्योहार व ग्रीन डे धूमधाम से मनाया गया. बाल वाटिका से दूसरी कक्षा तक के बच्चों ने एक-दूसरे राखी बांध कर मिठाई खिलायी. ग्रीन डे के तहत शिक्षकों के सहयोग से बच्चों ने स्कूल परिसर में पौधे लगाये. इससे पूर्व बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी. बच्चे हरा वस्त्र पहन व पर्यावरण पेड़-पौधे के चित्र प्रस्तुत कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिये. शिक्षिका आशी सिंह व अवीक घोष ने प्रकृति व रक्षाबंधन के महत्व पर प्रकाश डाला. वहीं, प्राचार्य रिशु चौधरी ने भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन की जानकारी देते हुए कहा कि पौराणिक कथाओं में भी रक्षासूत्र की चर्चा की गयी है. वर्षों से रक्षाबंधन की परंपरा चली आ रही है. उन्होंने इस भौतिकतावादी औद्योगिक युग में पेड़ों की कटाई से पर्यावरण काे हो रहे नुकसान की जानकारी दी. इनके संरक्षण के लिए पौधे लगाने व पेड़ों को रक्षासूत्र बांधकर उन्हें संरक्षण करने की अपील की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

