12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्यसभा चुनाव : सुदेश से समर्थन मांगने पहुंचे हेमंत, भाजपा ने आजसू को बैठक में बुलाया

राज्यसभा चुनाव को लेकर राज्य में राजनीतिक सरगरमी तेज है़ बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो से समर्थन मांगने उनके आवास पर पहुंचे़

रांची : राज्यसभा चुनाव को लेकर राज्य में राजनीतिक सरगरमी तेज है़ बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो से समर्थन मांगने उनके आवास पर पहुंचे़ मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने झामुमो नेता और प्रत्याशी शिबू सोरेन के लिए आजसू से समर्थन मांगा़ सदन में आजसू के दो विधायक हैं. इधर राजनीतिक परिस्थिति बदली, तो बुधवार को भाजपा विधायकों की होनेवाली बैठक एनडीए की बैठक में बदल गयी़ बैठक में सुदेश महतो, चंद्रप्रकाश चौधरी और डॉ लंबोदर महतो को बुलाया गया है़

आजसू नेता से मिलने के बाद मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा है कि आजसू पार्टी आंदोलन की उपज है़ गुरुजी आंदोलनकारी रहे हैं और झारखंड के निर्माता है़ं चुनाव में वह प्रत्याशी के रूप में खड़े हैं. एक आंदोलनकारी की बात, बेहतर तरीके से आंदोलनकारी ही समझेंगे़ मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी राज्यसभा को लेकर राजनीतिक गतिविधि चल रही है़

हमने अपनी बात सुदेश महतो से कह दी है़ आजसू पार्टी झारखंड मुक्ति मोरचा से निकली एक इकाई है़ यह औपचारिक मुलाकात थी. इधर बुधवार को यूपीए घटक दलों की भी बैठक होगी़ इसमें राज्यसभा में दो सीटें निकालने को लेकर रणनीति बनायी जायेगी़

एनडीए की बैठक में माथुर, कांग्रेस की बैठक में पुनिया आयेंगे : एनडीए की बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर व राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह शामिल होंगे़ विधायकों को राज्यसभा चुनाव को लेकर दिशा-निर्देश देंगे़ इधर कांग्रेस केंद्रीय नेतृत्व भी गंभीर है़ बैठक में कांग्रेस आलाकमान के पर्यवेक्षक के रूप में पीएन पुनिया शामिल होंगे़ कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह के भी आने की संभावना है़

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel