प्रतिनिधि, खलारी.
खलारी के बुकबुका महावीर नगर अखाड़ा के तत्वावधान में ‘श्री महावीर युवा संघ’ का गठन किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से गांव के सर्वांगीण विकास के लिए नि:स्वार्थ भाव से कार्य करने का निर्णय लिया गया. सभी के सहयोग से विभिन्न सामाजिक और जनहित के कार्यों को करने पर सहमति बनी. बैठक में मौजूद सदस्यों ने गांव के पूजा स्थल (चबूतरा) के पुनर्निर्माण व सौंदर्यीकरण, मुख्य चौक-चौराहों पर मिनी स्ट्रीट लाइट लगाने, सरस्वती पूजन स्थल का जीर्णाेद्धार करने, गांव के बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने के लिए प्रोत्साहित करने, स्थानीय कला-संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए सहयोग देने सहित अन्य विकासात्मक कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्णय लिया गया. संघ का अध्यक्ष राजेंद्र साहू, सचिव रंथू साहू व कोषाध्यक्ष मनोज कुमार केशरी को नियुक्त किया गया. संघ के नाम से बैंक ऑफ इंडिया में एक खाता खुलवाने का निर्णय लिया गया. जिसमें प्राप्त होने वाली सहायता राशि को पूरी पारदर्शिता के साथ गांव और समाज के हित में खर्च करने पर जोर दिया गया. बैठक में अजय गुप्ता, प्रदीप लोहरा, ओमप्रकाश लोहरा, सूरज लोहरा, शिवा उरांव, सत्येंद्र लोहरा, ओमप्रकाश कश्यप, शंकर उरांव, सुजल कुमार सिंह, अजय कुमार, मनीष कुमार समेत अन्य ग्रामीण सदस्य उपस्थित थे.गांव में सौंदर्याकरण, शिक्षा और सांस्कृतिक संरक्षण के लिए बनी रूपरेखा
06 खलारी 05:- बैठक में उपस्थित महावीरनगर अखाड़ा के कार्यकर्ता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

