रांची. सीयूजे में बुधवार को पेंटिंग, कविता पाठ, लोगो डिजाइन, निबंध और क्विज प्रतियोगिता हुई. इसका आयोजन स्वाभिमानी बिरसा साप्ताहिक महोत्सव के तहत किया गया. इसका विषय भगवान बिरसा मुंडा का योगदान था. 12 स्कूलों के 372 छात्रों ने हिस्सा लिया. निबंध लेखन का विषय धरती आबा रखा गया, जिसमें 318 छात्र शामिल हुए. संयोजक डॉ एम रामकृष्णा रेड्डी ने बताया कि छात्रों में भगवान बिरसा मुंडा के मूल्यों और बलिदानों के प्रति गर्व की भावना पैदा करने और उन्हें समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रेरित करने के लिए किया गया. इधर, विवि का एक दल भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू का दौरा किया. टीम ने बिरसा मुंडा के वंशज सुखराम से भेंट की और उन्हें मुख्य समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. लोगो प्रतियोगिता के विजेता एमबीए विभाग के मनीष कुमार रहे. पेंटिंग और कविता पाठ का विषय आदिवासी संस्कृति में बिरसा रखा गया. कविता पाठ में अंकित यादव, स्मृति विश्वास, सिद्धिदात्री, अदिति कुमारी रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

