20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : सड़क के दोनों ओर पार्किंग व नो पार्किंग का साइनेज लगाने का निर्देश

सुगम यातायात प्रबंधन के लिए ट्रैफिक को-ऑर्डिनेशन कमेटी की हुई बैठक. अधिक पार्किंग शुल्क वसूली संबंधी शिकायतों पर कार्रवाई के लिए बनेगी टीम.

रांची. रांची नगर निगम क्षेत्र में सुगम यातायात प्रबंधन के लिए ट्रैफिक को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक रांची नगर निगम प्रशासक संदीप कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें यातायात से संबंधित महत्वपूर्ण चर्चा की गयी और कई दिशा-निर्देश दिये गये. कचहरी से सुजाता चौक एवं कचहरी से लालपुर होते हुए डंगराटोली एवं कांटाटोली चौक तक नो वेंडिंग जोन के लिए साइनेज लगाने का निर्देश दिया गया. वहीं, सड़क के दोनों किनारे पार्किंग एवं नो पार्किंग का साइनेज लगाने का निर्देश दिया गया. रांची नगर निगम क्षेत्र में चिह्नित सभी वाहन पड़ाव स्थलों का क्षेत्र मार्किंग करने के लिए कहा गया. वाहन पड़ाव स्थलों पर साइन बोर्ड लगाने का भी निर्देश दिया गया. इसमें संवेदक का नाम, मोबाइल नंबर तथा अगले पार्किंग स्थल की जानकारी हो.

पार्किंग स्थलों की उपयोगिता जांच के लिए चलेगा अभियान

वहीं, सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के भवन के पार्किंग स्थलों की उपयोगिता की जांच के लिए व्यापक अभियान चलाने को कहा गया. निगम के निर्धारित वाहन पड़ाव स्थलों पर संवेदक द्वारा अधिक पार्किंग शुल्क वसूली से संबंधित शिकायत के लिए इंफोर्समेंट शाखा एवं बाजार शाखा की एक टीम गठित करने का निर्देश दिया गया. ताकि, उन शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाये एवं अवैध वसूली पर अंकुश लगाया जा सके. बैठक में एसडीओ उत्कर्ष कुमार, अपर प्रशासक संजय कुमार, ट्रैफिक डीएसपी प्रमोद केशरी, डीटीओ अखिलेश कुमार आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel