19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीसीएलकर्मियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराना प्राथमिकता : जीएम

पिपरवार वेलफेयर कमेटी की बैठक संगम विहार क्लब में शुक्रवार की शाम जीएम संजीव कुमार की अध्यक्षता में हुई.

प्रतिनिधि, पिपरवार.

पिपरवार वेलफेयर कमेटी की बैठक संगम विहार क्लब में शुक्रवार की शाम जीएम संजीव कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें सीसीएलकर्मियों की कल्याण से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी. कमेटी सदस्यों ने बचरा अस्पताल में दवा, उपकरण व चिकित्सकों की कमी, कॉलोनियों में मच्छरों का प्रकोप, एएमसी की लचर व्यवस्था, कॉलोनियों में समुचित जलापूर्ति का अभाव, आपात स्थित के लिए अतिरिक्त मोटर पंप की व्यवस्था करने, कॉलोनियों में शुद्ध पेयजल को लेकर आरओ वाटर प्लांट लगाने, बी टाइप क्वार्टरों की टंकी की सफाई व ऊंचाईकरण, छतों व दीवारों पर उगे पौधों की सफाई, आवासों की मरम्मत, जर्जर आवासों का पूर्ण मरम्मत, सीसीएलकर्मियों के क्वार्टर एलाउटमेंट के साथ प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत कराने व इसके लिए अलग से फंड की व्यवस्था करने, बसंत विहार कॉलोनी में कल्याण मंडपम् का निर्माण करने, अशोक श्रमिक क्लब का कायाकल्प कर एक साथ दो शादियों के लिए बेहतर बनाने पर चर्चा करते हुए प्रबंधन से कार्य पूरा करने की मांग की. ढाई वर्ष बाद वेलफेयर कमेटी की बैठक बुलाने पर सदस्यों ने आपत्ति जताते हुए नियमित बैठक बुलाने की मांग की. इस पर जीएम संजीव कुमार ने कमेटी के सदस्यों की मांगों को जायज बताते हुए कहा कि प्रबंधन सीसीएलकर्मियों एवं उनके परिवार के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. सीसीएलकर्मियों को बेहतर सुविधाओं को उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता होगी. संचालन एसओपी नागेश गोपाल ने किया. मौके पर अशोक पीओ जितेंद्र कुमार सिंह, सीएचपी पीओ पीके सिंह, एसओसी कुंदन कुमार, एएफएम अनिमेष ठाकुर, एएमओ डॉ. संजीव कुमार, पीई सिविल आभाश त्रिपाठी, पीई मिथिलेश कुमार, कार्मिक अधिकारी रवि बाड़ा, आजाद, हेमचंद महतो एवं कमेटी सदस्यों में संजय सिंह, इस्लाम अंसारी, रामू गोप आदि उपस्थित थे.

पिपरवार वेलफेयर कमेटी की बैठक

मजदूरों के कल्याण संबंधी विषयों पर चर्चा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel