रांची-राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार की शाम रांची पहुंचीं. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार समेत अन्य ने उनका स्वागत किया. इसके बाद वे राजभवन पहुंचीं. यहां रात्रि विश्राम के बाद शनिवार की सुबह वह बीआईटी मेसरा के प्लेटिनम जुबिली समारोह में शिरकत करेंगी. सुबह 10:25 बजे राजभवन से निकलेंगी और 10:50 बजे बीआईटी मेसरा पहुंचेंगी. कार्यक्रम में भाग लेने के बाद 12:05 बजे वहां से निकलेंगी और 12:40 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी.
राष्ट्रपति रिसर्च एग्जीबिशन कम डिसप्ले का करेंगी उद्घाटन
बीआईटी मेसरा पहुंचने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सबसे पहले जीपी बिड़ला ऑडिटोरियम में रिसर्च एग्जीबिशन कम डिसप्ले का उद्घाटन करेंगी. इसके बाद सीके बिड़ला और अन्य लोगों के साथ फोटोग्राफी होगी. इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू स्मारक पदक जारी करेंगी. बीआईटी मेसरा के कुलपति डॉ इंद्रनील मन्ना आगंतुकों का स्वागत करेंगे. इसके बाद सीके बिड़ला समूह के अध्यक्ष और उद्योगपति चंद्रकांत बिड़ला, राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार तथा आखिर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भाषण देंगी. राष्ट्रगान के बाद समारोह का समापन होगा.
राष्ट्रपति के आने-जाने के दौरान रोक दिया जाएगा ट्रैफिक
- कांके की ओर से छोटे वाहन सुबह 9:30 बजे से 11:00 बजे तक रिंग रोड, पिस्का मोड़, पंडरा होते हुए शहर में प्रवेश करेंगे.
- रांची रेलवे स्टेशन जाने वाले सभी वाहन मेन रोड होकर फ्लाइओवर के नीचे से बहू बाजार होते हुए जा सकते हैं.
- सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक कांके रिंग रोड से नेवरी रिंग रोड तक सड़क का उपयोग कम से कम करें.
- सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक नेवरी रिंग रोड से बीआइटी मोड़ तक सड़क का उपयोग कम से कम करें.
- बीआईटी मोड़ से बूटी मोड़, कांटाटोली चौक, फ्लाइओवर, सिरमटोली चौक, सुजाता चौक, डोरंडा थाना चौक, हिनू चौक तक सड़क का इस्तेमाल कम से कम करें.
- आवश्यकतानुसार अन्य रोड को कुछ समय के लिए डायवर्ट तथा स्टॉप किया जा सकता है.
एयरपोर्ट जानेवाले यात्रियों के लिए वैकल्पिक मार्ग
- 15 फरवरी को जिनकी फ्लाइट दिन के 11 बजे है. वे सुबह नौ बजे तक और जिनकी फ्लाइट 1:30 बजे है, वे 11:30 बजे तक एयरपोर्ट पहुंच जायें.
- एयरपोर्ट जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग नामकुम सदाबहार चौक, घाघरा रोड, हेथू बस्ती का प्रयोग कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज BIT मेसरा में रिसर्च एग्जीबिशन का करेंगी उद्घाटन, स्मारक पदक भी करेंगी जारी