रांची. मॉनसून आते ही राजधानी रांची में बिजली कटौती की चिंता बढ़ जाती है. वहीं, बिजली विभाग ने इससे निपटने के लिए कमर कस ली है. विभाग ने डिविजनों को विशेष सतर्कता बरतने और जून से शुरू होने वाली बारिश की तैयारियों को लेकर जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है. इसमें उपकरणों की जांच व मरम्मत से लेकर पेड़ों की टहनियों की छंटाई तक के कार्य शामिल हैं. पिछले तीन दिनों में कचहरी, रेडियम रोड, मोरहाबादी और टैगोर हिल रोड जैसे इलाकों में पेड़ों की छंटाई के साथ-साथ तार व अन्य बिजली उपकरणों का मेंटनेंस किया गया. विभाग का लक्ष्य है कि इन प्रयासों से मॉनसून में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके. रांची पूर्वी डिविजन के कार्यपालक अभियंता राजेश मंडल ने कहा कि मई माह में इस बार बारिश ज्यादा हुई. इस कारण कई इलाकों में पेड़ों की डालियां फिर से बढ़ गयीं. इस कारण फिर से छंटाई करनी पड़ रही है.
कोकर में पेड़ों की छंटाई की गयी
रविवार को 11 केवीए कोकर चूना भट्ठा, कोकर के इंडस्ट्रियल एरिया, सुंदर विहार, शांति विहार, तिरिल बैंक कॉलोनी व भाभा नगर इलाके में हाई वोल्टेज तारों की आपूर्ति बंद रखकर तारों के संपर्क में आने वाले पेड़ों की टहनियों की छंटाई की गयी. इस दौरान करीब दो घंटे तक इलाके में आपूर्ति बंद रही.गाइडलाइन में दिशा-निर्देश के बिंदु
– प्रत्येक 33 और 11 केवीए लाइन की नियमित पेट्रोलिंग
– तारों के संपर्क में आने वाले पेड़ों की टहनियों की छंटाई– फ्यूज कॉल आने पर 15 से 20 मिनट का ही शटडाउन
– सभी 63, 100, 200 केवीए ट्रांसफाॅर्मरों की ऑयल जांच– कार्यपालक व सहायक अभियंता की अनुमति के बाद ही लें शटडाउन
– मेंटनेंस का काम पूरा करने के लिए अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती– शिकायतों का त्वरित गति से निबटारे के लिए ज्वाइंटिंग किट, इंसुलेटर सहित अन्य उपकरणों की उपलब्धता
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

