15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खलारी-कोयलांचल में विश्वकर्मा पूजा की तैयारी शुरू

क्षेत्र में भगवान विश्वकर्मा की दर्जनों जगह प्रतिमाएं स्थापित कर श्रद्धालुओं द्वारा भव्य रूप से पूजा की जाती है.

खलारी. विश्वकर्मा पूजा का कुछ ही दिन शेष रह गये हैं. इसे लेकर खलारी-कोयलांचल क्षेत्र समेत आसपास के इलाकों में तैयारी शुरू हो गयी है. क्षेत्र में भगवान विश्वकर्मा की दर्जनों जगह प्रतिमाएं स्थापित कर श्रद्धालुओं द्वारा भव्य रूप से पूजा की जाती है. ऐसे में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा बना कर अब मूर्तियों के रंगरोगन में मूर्तिकार पूरे परिवार के साथ जुटे हैं. वहीं इन सभी को समय पर मूर्ति देने लिए कार्य प्रगति पर है, जिससे समय पर प्रतिमाओं को अंतिम रूप दिया जा सके. जेहलीटांड़ के मूर्तिकार प्रमोद प्रजापति ने बताया कि विश्वकर्मा की प्रतिमाओं का कार्य चल रहा हैं. दुर्गा पूजा नजदीक होने के कारण अब विश्वकर्मा भगवान की नयी मूर्ति नही बनायी जा रही है. प्रजापति ने बताया कि इस बार खलारी, एनके एरिया, पिपरवार और आम्रपाली मिलाकर कुल 35 विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमाएं बनाने का ऑर्डर मिला है. जो लगभग पूरा हो चुका है. उन्होंने कहा कि इसे लेकर परिवार के सभी लोग इस कार्य में जुटे हैं, जिसे समय रहते कार्य पूरा कर लिया जायेगा. साथ ही इन पूजा में लगनेवाली मिट्टी की उपकरणों को भी बनाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel