रांची. मारवाड़ी कॉलेज, रांची में प्लेसमेंट सेल की ओर से तीन दिवसीय प्री-प्लेसमेंट ट्रेनिंग वर्कशॉप शुरू हुआ. इस वर्कशॉप का उद्देश्य स्नातक एवं एमसीए छात्रों की प्लेसमेंट तैयारी और रोजगार योग्य क्षमताओं को निखारना है. इस पहल का संयोजन प्लेसमेंट सेल के असिस्टेंट कॉर्डिनेटर अनुभव चक्रवर्ती ने किया. लगभग 200 छात्रों ने इस वर्कशॉप में हिस्सा लिया. पहले सत्र में क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से जुड़े कठिन प्रश्नों को आसान तरीके से जल्द हल करने का टिप्स दिया गया. 24 अप्रैल को दूसरे सत्र में छात्रों को तार्किक सोच, विश्लेषण क्षमता और पैटर्न पहचानने जैसी बुनियादी रीजनिंग स्किल्स से परिचित कराया जायेगा. वहीं, 26 अप्रैल को अंतिम सत्र में छात्रों को इंटरव्यू में सफल होने के टिप्स दिये जायेंगे. प्लेसमेंट सेल के कन्वेनर डॉ आरआर शर्मा ने बताया कि भविष्य में इस प्रकार का वृहत वर्कशॉप आयोजित किया जायेगा. ताकि छात्रों को अपने करियर के अवसरों का अधिकतम लाभ मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

