लापुंग.
प्रखंड के सापुकेरा पंचायत के फतेहपुर-मुंडाटोली में सरना झंडागड़ी सह प्रार्थना सभा आयोजित की गयी. मुख्य अतिथि राज्य की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने सरना स्थल में मत्था टेक कर क्षेत्र की खुशहाली की प्रार्थना की. कहा कि सरना धर्म प्रकृति का रक्षक है. आदिवासी अपनी परंपरा को बचाने के लिए आगे आयें. उन्होंने जातीय जनगणना में सभी धर्म की तरह सरना धर्मकोड की मांग की. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जयमंगल मुंडा, जयंत बारला, सनिका संगा व अजय तिर्की शामिल हुए. सनिका संगा ने कहा कि आदिवासी प्रकृति के पूजक हैं. उन्होंने आदिवासियों से अपनी परंपरा व पहचान को बचाने की अपील की. बुधवा पहान ने सरना स्थल पर झंडा गाड़ कर विधि-विधान से पूजा की. सभी मेहमानें को सरना अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. मौके पर राजी पड़हा के जी कच्छप, पवन तिग्गा, सोमरा मुंडा, बिरसा मुंडा, डाॅ बीरसो कुमारी उरांव,, पवन बारला, प्रताप बरला, मगरा बरला, सुनील होरो समेत ग्रामीण-महिला पुरुष मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है