17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : तेज हवा और पानी से बड़े इलाके में ठप रही बिजली

तूफान के दौरान सबस्टेशनों से देर तक कटी रही बिजली, डोरंडा, एयरपोर्ट, कोकर, ब्रांबे, कांके में एक से दो घंटे तक गायब रही बिजली

रांची. राजधानी में रविवार की देर शाम में मौसम के बदलने और तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने के बाद बिजली व्यवस्था थोड़ी देर के लिए चरमरा गयी. धूलभरी आंधी के दौरान थोड़ी देर के लिए राजधानी के आधे से अधिक इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. कहीं लाइन ब्रेक डाउन हुआ, तो कहीं तार पर पेड़ की डाली गिरने से शाम पांच बजे के करीब जो बिजली गयी, वह डोरंडा, एयपोर्ट, कोकर, ब्रांबे, कांके और रिंग रोड से सटे कुछ इलाकों में एक से दो घंटे तक बहाल नहीं हो सकी थी. राजधानी के बाहरी इलाके में लोकल फॉल्ट ज्यादा : लोकल फॉल्ट इतना ज्यादा था कि शाम सात बजे तक 320 मेगावाट की जगह नामकुम ग्रिड से रात नौ बजे हालत सामान्य होने पर 94 मेगावाट, हटिया वन ग्रिड से 100 और कांके ग्रिड 56 मेगावाट आपूर्ति ही मिल रही थी. इस दौरान ग्रिड से सभी 33 केवीए से बिजली ट्रिप कर गयी थी. हालांकि, रात नौ बजे के बाद नामकुम, हटिया और कांके ग्रिड से सभी 33 केवी ग्रिड सबस्टेशन से बिजली सामान्य हो गयी थी. ग्रिड से 33 केवीए लाइन सुरक्षा कारणों से बंद रही : कई इलाकों में गरज के साथ हवा इतनी तेज थी कि कुछ देर के लिए पूरी राजधानी की बिजली गुल हो गयी. खराब मौसम का असर ग्रिडों पर भी पड़ा. नामकुम, हटिया और कांके ग्रिड से 33 केवी की सप्लाई से डिमांड घटकर एक तिहाई भर रह गयी थी. तेज हवा के दौरान सबस्टेशनों ने अपनी सप्लाई घटाकर शून्य कर ली थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel