रांची. राजधानी के करीब एक दर्जन सबस्टेशनों से जुड़े बड़े इलाकों में शनिवार को भी बिजली आपूर्ति प्रभावित रही. जलजमाव वाले इलाकों में शनिवार को भी सुरक्षा कारणों से बिजली बंद रखी गयी थी. इससे लोगों को पानी किल्लत का सामना करना पड़ा. बांधगाड़ी-न्यू नगर इलाके में दो ट्रांसफाॅर्मर पानी में डूबे हुए थे. इस कारण बिजली आपूर्ति प्रभावित रही. वहीं, जयप्रकाश नगर इलाके में दोपहर बाद बिजली दी गयी. वहीं, मोरहाबादी के कुसुम विहार, जैक कार्यालय, नामकुम के पतरा टोली व कोकर के सुंदर बिहार इलाके में ट्रांसफॉर्मर में खराबी के चलते बिजली आपूर्ति प्रभावित रही. कांके ग्रिड से जुड़े 33 केवीए बोबरो सबस्टेशन से शुक्रवार की रात 11:38 बजे जो बिजली कटी, वह शनिवार की सुबह 6:21 बजे आयी. ज्ञात हो कि शुक्रवार को हुई बारिश के बाद राजधानी के ज्यादातर इलाके में बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गयी थी. शनिवार को विद्युतकर्मी दिन भर मरम्मत कार्य में जुटे रहे.
हरमू इलाके में देर तक कटी रही बिजली
11 केवीए और 440 वोल्ट उच्च क्षमता लाइन में खराबी आने के कारण हरमू इलाके में शनिवार को काफी देर तक बिजली कटी रही. सुबह 10.30 बजे के पहले फ्यूज कॉल के बाद हरमू ओल्ड, हरमू न्यू, किशोरगंज, विद्यानगर, हिंदपीढ़ी फीडर से बिजली आपूर्ति में बाधा आती रही. मेन ब्रेकर में खराबी आने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है