रांची. राजधानी के शहरी क्षेत्र में दुर्गा पूजा की तैयारियों और बिजली नेटवर्क सुधार के बीच कई इलाकों में अघोषित रूप से घंटों बिजली काटी जा रही है. पहले रूटीन मेंटनेंस के लिए झारखंड बिजली वितरण निगम की ओर से पूर्व सूचना दी जाती थी, लेकिन अब यह परंपरा लगभग समाप्त हो चुकी है. बिजली निगम से जुड़े ठेकेदार अपनी सुविधा के अनुसार काम शुरू कर देते हैं, जिसकी जानकारी केवल स्थानीय स्तर के कर्मचारियों और अधिकारियों को होती है. उपभोक्ता बार-बार सबस्टेशनों पर कॉल कर जानकारी लेने की कोशिश करते हैं, लेकिन उन्हें कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिलता. बरियातू और सेक्टर टू इलाके में कवर्ड वायर बदलने का कार्य चल रहा है. पहले चरण में सड़कों के किनारे स्थित घनी आबादी वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां एलटी केबल (खुली नंगी तारें) हटाकर उनकी जगह इंसुलेटेड कवर्ड वायर लगाये जा रहे हैं. एचइसी सेक्टर टू सहित कई स्थानों पर पुराने तारों को पोल से हटाकर नयी केबल डाली जा रही है. इस योजना के तहत राजधानी में कुल 4,930 किमी एरियल बंच (एबी) कंडक्टर यानी कवर्ड वायर लगाये जायेंगे. वर्ष 2025 में बिजली नेटवर्क के विस्तारीकरण और सुदृढ़ीकरण योजना के तहत यह कार्य सभी डिवीजनों में पूरा किया जा रहा है, ताकि लाइन लॉस और लोकल फॉल्ट की समस्या से निजात मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

