27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनीति को धर्म से अलग नहीं कर सकते, कांग्रेस के अच्छे दिन आयेंगे, बोले झारखंड के मंत्री रामेश्वर उरांव

Rameshwar Oraon News: वर्ष 2020 में ही उन्होंने कह दिया था कि कांग्रेस (INC) के लोगों को तोड़ने की कोशिश हो रही है. इस पर दिल्ली से कहा गया कि ऐसे बयान क्यों दे रहे हैं. उस समय श्री उरांव ने हाईकमान को बताया कि अगर सतर्क नहीं करेंगे, तो पार्टी टूट जायेगी.

Rameshwar Oraon News: झारखंड सरकार में वित्त मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस (Congress) नेता डॉ रामेश्वर उरांव (Dr Rameshwar Oraon) ने कहा है कि राजनीति को धर्म से अलग नहीं कर सकते. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अच्छे दिन आयेंगे. कैश कांड में कांग्रेस विधायकों की गिरफ्तारी को डॉ उरांव ने पार्टी पर गहरा धब्बा बताया. कहा कि पहले हमलोग दूसरी पार्टियों को बिकाऊ कहते थे, अब हमारी ही पार्टी के लोग बिकने लगे हैं. यह सही नहीं है. डॉ उरांव ‘प्रभात खबर संवाद’ (Prabhat Khabar Samvad) में बोल रहे थे.

अब कोई और विधायक बिकने की कोशिश नहीं करेगा

उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 में ही उन्होंने कह दिया था कि कांग्रेस (INC) के लोगों को तोड़ने की कोशिश हो रही है. इस पर दिल्ली से कहा गया कि ऐसे बयान क्यों दे रहे हैं. उस समय श्री उरांव ने हाईकमान को बताया कि अगर सतर्क नहीं करेंगे, तो पार्टी टूट जायेगी. उन्होंने कहा कि इस बार हम लोगों को जितनी निगरानी रखनी चाहिए थी, नहीं रख पाये. मुझे जानकारी थी कि 7 लोग पाला बदलने वाले थे. लेकिन, इतने लोगों से हमारी सरकार को कोई फर्क पड़ने वाला नहीं था. उन्होंने कहा कि तीन विधायकों के पकड़ में आने के बाद से भय पैदा हुआ है. अब उन्हें मार्केट में जाने की हिम्मत नहीं होगी. एक बात और बता दें कि इसमें तीन और लोग शामिल थे, जो भागने में सफल हो गये. मामला उजागर हो गया है, तो वह भी अब हिम्मत नहीं करेंगे.

Also Read: हेमंत सोरेन की स्थानीय नीति से सहमत नहीं डॉ रामेश्वर उरांव! बोले- 1932 में एक-दो जगह ही हुआ था सर्वे
कांग्रेस को मजबूत करने के लिए जनता के बीच जाना होगा

हेमंत सोरेन सरकार में वित्त, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री जैसे अहम विभाग संभाल रहे सीनियर कांग्रेस लीडर डॉ रामेश्वर उरांव ने झारखंड में संगठन को मजबूत बनाने का मंत्र भी बताया. कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए ग्रास रूट पर बूथ, पंचायत, प्रखंड व जिला कमेटी को धारदार बनाना होगा. यहां पर अस्थायी कमेटी के जरिये काम नहीं चलाया जा सकता है. सबसे जरूरी है पंचायत व प्रखंड कमेटी को मजबूत करना. प्रदेश में प्रखंड कमेटी का गठन हो चुका है. अब पंचायत व बूथ कमेटी को दुरुस्त करने की जरूरत है. इसके लिए पार्टी के नेता-कार्यकर्ता को जनता के बीच जाना पड़ेगा. घूमना पड़ेगा. लोगों की भावनाओं को देखना व समझना होगा.

गांधी ने पुणे में कहा था- मैं हिंदू हूं और सनातनी हिंदू हूं

डॉ उरांव ने कहा कि महात्मा गांधी इसके उदाहरण हैं. उन्होंने कहा कि राजनीति से धर्म को अलग नहीं किया जा सकता. गांधी जी ने पुणे में कहा था कि मैं हिंदू हूं और सनातनी हिंदू हूं. शाम में भजन होता था. रघुपति राघव राजा राम… जिसको आजादी की लड़ाई से मतलब नहीं था, वह भी वहां जाकर भजन सुनते और गाते थे. मैं आज भी कहता हूं कि कांग्रेस के अच्छे दिन आयेंगे. इस देश में हिंदू, मुस्लिम, ईसाई और सिख सभी रहेंगे. इसमें कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन, लोगों को समझना होगा और उनको साथ लेकर चलना होगा, तभी लोग आपके पास आयेंगे.

Also Read: ‘जमीन हो स्थानीयता का आधार’, प्रभात खबर संवाद कार्यक्रम में बोले वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें