रांची. रांची रेल मंडल की ओर से शुक्रवार को डीआरएम करुणा निधि सिंह ने कर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी. साथ ही संकल्प लिया गया कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहेंगे, प्रति वर्ष कम से कम 100 घंटे श्रमदान करेंगे, अपने घर-परिवार, कार्यस्थल और अपने आसपास से स्वच्छता अभियान की शुरुआत करेंगे तथा अन्य लोगों को भी इस अभियान से जोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि मंडल के मुख्य रेलवे स्टेशनों पर गहन स्वच्छता अभियान चलाया गया, सफाई मशीनों, उपकरणों, प्लांट एवं सफाई कर्मियों के लिए सुरक्षात्मक उपकरणों की उपलब्धता एवं कार्यशीलता सुनिश्चित की गयी है. स्टेशनों पर पर्याप्त संख्या में डस्टबिन की उपलब्धता सुनिश्चित करने, नालियों एवं शौचालयों की सफाई पर विशेष ध्यान देने, हाइड्रेंट पाइप की स्थिति एवं रख-रखाव की जांच करने की बात कही. इस अवसर पर एडीआरएम हेमराज मीना, सीनियर डीसीएम शुचि सिंह, श्री राजा, राजीव रंजन उपस्थित थे.
सीसीएल में स्वच्छता ही सेवा विशेष अभियान 5.0 का शुभारंभ
रांची. सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) में स्वच्छता ही सेवा 2025, विशेष अभियान 5.0 की शुरुआत हुई. सीसीएल मुख्यालय, दरभंगा हाउस स्थित गंगोत्री कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ कंपनी के सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह ने किया. 31 अक्टूबर तक चलने वाले अभियान के तहत लंबित फाइलों और मामलों का निस्तारण किया जायेगा. स्क्रैप एवं ई–वेस्ट प्रबंधन पर विशेष जोर होगा. कार्यालय परिसरों को ज्यादा उत्तरदायी व पर्यावरण-अनुकूल बनाने के लिए गतिविधियां होंगी. कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों ने अभियान की सफलता में सक्रिय योगदान देने और इसे आंदोलन का रूप देने का संकल्प लिया. मौके पर सीसीएल के निदेशक (मानव संसाधन) हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (तकनीकी/संचालन) चंद्र शेखर तिवारी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

