रांची. कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्य सरकार की समन्वय समिति के सदस्य बंधु तिर्की ने नगड़ी मौजा में रिम्स-टू के लिए रैयतों व ग्रामीणों की जमीन का अधिग्रहण नहीं करने की मांग की है. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन देकर इसे नकारात्मक और विकास विरोधी कार्रवाई बताया है. अधिग्रहण की अधिसूचना रद्द करने की मांग की है. बंधु तिर्की ने मुख्यमंत्री के आवासीय कार्यालय में हेमंत सोरेन से मुलाकात कर नगड़ी में रिम्स-टू के निर्माण की योजना को अविलंब रद्द करने का निर्देश देने का आग्रह किया. कहा : यह मामला सीधे ग्रामीणों के जीवन-यापन से जुड़ा है. श्री तिर्की ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार ने आम लोगों के हित में कई कदम उठाये हैं. इससे लोगों को तुरंत फायदा मिला है. राज्य के विकास और लोगों की आर्थिक उन्नति के दरवाजे खुले हैं. परंतु, रिम्स-टू के निर्माण के लिए रची गयी जमीन अधिग्रहण की साजिश पूरी तरह से सरकार की आम ग्रामीणों व कृषकों के प्रति संवेदनशील भावना के खिलाफ है.
खेती-किसानी पर निर्भर हैं लोग
श्री तिर्की ने कहा कि वहां के ज्यादातर लोग जीवन-यापन के लिए खेती-किसानी पर ही निर्भर हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को पेसा नियमावली अविलंब लागू करना चाहिए. पेसा कानून लागू होने से विस्थापन, पलायन व जमीन लूट पर नियंत्रण में भी सहायता मिलेगी. श्री तिर्की ने मुख्यमंत्री से टाना भगत समुदाय की आर्थिक व सामाजिक स्थिति में सुधार करने के लिए प्रभावी कदम उठाने की भी अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

