13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिल्ली पॉलिटेक्निक कॉलेज में आइडिया पिचिंग प्रतियोगिता आयोजित

पालिटेक्निक कॉलेज के इनोवेशन काउंसलिंग के तहत एक दिवसीय आइडिया पिचिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

सिल्ली. सिल्ली पॉलिटेक्निक कॉलेज में झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एवं सिल्ली पालिटेक्निक कॉलेज के इनोवेशन काउंसलिंग के तहत एक दिवसीय आइडिया पिचिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में प्रथम वर्ष के छात्रों ने भाग लिया. प्रतियोगिता झारखंड की ट्राइबल कम्युनिटी की थीम पर आयोजित की गयी थी. जिसमें छात्रों ने ट्राइबल कम्युनिटी के उत्पादों की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मार्केटिंग व किसानों को नये काम और तरीकों की जानकारी छात्रों ने दी. कार्यक्रम का संचालन इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल के प्रेसिडेंट मनीष पाठक ने किया. इस अवसर पर इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल के मेम्बर्स दीपक कुमार महतो, अखिलेश कुमार, अंकित कुमार, रवि राज, विवेक कुमार नयन, कुमार शिवम्, विकास मंडल उपस्थित थे. प्रतियोगिता में बेहतर छात्रों का चयन कॉलेज के शिक्षक अरिंदम सरकार ने किया. सभी सफल छात्र-छात्राएं 18 एवं 19 नवंबर को बीआइटी सिंदरी में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे. कॉलेज के प्राचार्य समीर शर्मा ने प्रतियोगिता में चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से छात्रों का मनोबल बढ़ता है तथा नये विचार छात्रों के द्वारा प्राप्त होते हैं, जो कि हमारे जीवन में उस विचार को डेवलप कर सकते हैं. उन्होंने सभी चयनित छात्रों को आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel