रांची. जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस (एक्सआइएसएस) के पीजीडीएम-रूरल मैनेजमेंट के विद्यार्थियों ने रांची के विभिन्न क्षेत्रों में सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया. रूरल मैनेजमेंट के अर्बन फील्ड वर्क पाठ्यक्रम के रूप में आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य शहरी क्षेत्र में स्वच्छता, स्वास्थ्य, पर्यावरण जागरूकता और सकारात्मक जीवनशैली को बढ़ावा देना था. इस कार्यक्रम के तहत महुआ टोली में टीम प्रयत्न ने हाथ धोने और स्वच्छता पर प्रभात फेरी निकाली. इसके बाद श्रेया, कोमल, सिया, राहुल, आयुष, नफीस और निकेत के नेतृत्व में संवादात्मक सत्र हुआ. इसमें सामुदायिक स्वयंसेवक बबलू कुजूर और आंगनबाड़ी सेविका बिंदा खलखो ने सहयोग किया. अखरा कोचा कोकर में टीम सहारा ने ठोस और तरल अपशिष्ट के निपटारे के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए वॉकथॉन का आयोजन किया. टीम सहारा में सागेन, सोनम, बिपाशा, वरद, बिराज, कादंबरी और रुखसार शामिल थे. वहीं सामलौंग में टीम प्रवाह ने योग और स्वास्थ्य सत्र आयोजित किया. इसमें टीम के सदस्य अनुपम, ऋषि, सुवर्णा, अंजलि, ज्योति और नूतन अर्तिका और श्रेया शामिल थे. हातमा में टीम प्रगति ने किशोरियों के लिए मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया. इसमें मुस्कान, अनस, अभय, वसुधा, श्वेता, कशिश और जानवी सामिल थे. कार्यक्रम डॉ कुसुमावती और डॉ संजय कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

