10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड हाईकोर्ट के निर्देश पर लातेहार सदर हॉस्पिटल में असजद का हुआ इलाज, NIA टीम पर पिटाई का लगाया है आरोप

Jharkhand News (लातेहार) : झारखंड हाईकोर्ट के निर्देश पर याचिकाकर्ता असजद अली उर्फ आजाद अली उर्फ आजाद अंसारी (चंदवा) का इलाज लातेहार सदर हॉस्पिटल में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव कमला कुमारी की उपस्थिति में किया गया.

Jharkhand News (चंद्रप्रकाश सिंह, लातेहार) : झारखंड हाईकोर्ट के निर्देश पर याचिकाकर्ता असजद अली उर्फ आजाद अली उर्फ आजाद अंसारी (चंदवा) का इलाज लातेहार सदर हॉस्पिटल में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव कमला कुमारी की उपस्थिति में किया गया.

मालूम हो कि NIA की टीम ने एक मामले में नोटिस देकर पूछताछ के लिए असजद अली को रांची स्थित NIA ऑफिस बुलाया था. आरोप है कि यहां NIA की टीम ने असजद अली की काफी पिटाई की थी. इस पिटाई में असजद अली को काफी चोट आयी है. इस पिटाई के बाद असजद अली ने झारखंड हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर न्याय की गुहार लगायी.

असजद अली ने साक्ष्य के रूप में हाईकोर्ट को उसके साथ की गयी पिटाई का फोटो भी संलग्न किया है. याचिका पर संज्ञान लेते हुए न्यायाधीश जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत ने याचिकाकर्ता असजद अली का इलाज करा कर रिर्पोट सौंपने का निर्देश सिविल सर्जन, लातेहार को दिया था. इसी आदेश के आलोक में शुक्रवार को याचिकाकर्ता असजद अली का न्यायिक पदाधिकारी की उपस्थिति में चिकित्सकों की एक टीम ने इलाज किया.

Also Read: Jharkhand News : लातेहार के इस थाना में लगा था उल्टा तिरंगा, प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चले गये महुआडांड SDPO

इधर, असजद अली ने बताया कि गत 13 जुलाई को NIA की टीम ने उसे किसी मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था. NIA ऑफिस पहुंचने पर उसके साथ बुरी तरह मारपीट की गयी थी. इस मारपीट से असमज गंभीर रूप से घायल हो गया था.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel