10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयले व फ्लाई ऐश की धूल से लोग परेशान

फ्लाई ऐश ढुलाई में सावधानी नहीं, नहीं थम रहा सड़कों पर राख गिरना

प्रतिनिधि, खलारी : खलारी कोयलांचल के लोगों को कोयले की धूल के साथ अब फ्लाई ऐश का प्रदूषण भी झेलना पड़ रहा है. उल्लेखनीय है कि खलारी से गुजरने वाली स्टेट हाइवे-7 हजारीबाग-बिजुपाड़ा सड़क से फ्लाई ऐश की ढुलाई से पर्यावरण प्रदूषण व स्वास्थ्य को लेकर खतरा उत्पन्न हो गया है. इससे सड़कों की भी हालत खराब हो रही है. दुकानदारों और ग्राहकों की परेशानी बढ़ गयी है. हालांकि लोगों के आवाज उठाने पर फ्लाई ऐश की ढुलाई इन दिनों तिरपाल से ढंक कर की जा रही है. परंतु ट्रक के डाला से फ्लाई ऐश गिर रहा है. फ्लाई ऐश में हानिकारक रसायन और धूल कण के होने से वायु, जल और मिट्टी को प्रदूषित कर रहे हैं. श्वसन समस्याओं के साथ-साथ त्वचा और आंखों की बीमारी का कारण बन रहा है.

क्या कहते हैं केडी बाजार के लोग

व्यवसायी पंकज मिश्रा

ने कहा कि फ्लाई ऐश की ढुलाई जब से हो रही तब से दुकान की सफाई में दो-तीन घंटा लग रहा है. उन्होंने बताया कि अगर फ्लाई ऐश की ढुलाई के लिए विशेष सावधानी बरती जाती तो आज ये परिस्थितियां उत्पन्न नहीं होती. डस्ट ढुलाई के कारण व्यवसाय पर विपरीत असर पड़ रहा है. डस्ट के कारण ग्राहक भी अब कम आने लगे हैं.

व्यवसायी निरंजन कुमार गिरी

ने कहा फ्लाई ऐश की ढुलाई तिरपाल से ढंक कर हो रही है, परंतु इसके बावजूद सड़क पर डस्ट गिर रहा है. डाला को भी नीचे से पैक करने की आवश्यकता है. उन्होंने पर्यावरण अनुमति के साथ नियमों का पालन कराने की मांग की.

व्यवसायी पप्पू खां

ने बताया कि डस्ट से लोग परेशान हैं. दुकान से लेकर सड़क तक सभी जगह धूल बिखरा रहता है. दुकानदारों को सफाई करने में काफी समय लग रहा है. उन्होंने फ्लाई ऐश की ढुलाई व्यवस्थित तरीके से करने की मांग की है.

व्यवसायी रितेश सिंह

ने कहा कि इन दिनों हो रही फ्लाई ऐश की ढुलाई की वजह से जब सुबह में दुकान खोलते हैं तो धूल भरा रहता है. काफी देर तक सफाई करनी पड़ती है. इसलिए अब समय से पहले दुकान आना पड़ रहा है. जिससे काफी परेशानी बढ़ गयी है. उन्होंने विधायक सुरेश बैठा से समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.

कुंदन सोनी ने कहा

कि बाजार के रास्ते फ्लाई ऐश की हो रही ढुलाई से दुकान में काफी डस्ट बैठ जाता है. उन्होंने बताया कि इससे आंख पर काफी विपरीत असर पड़ रहा है. कहा कि अगर यही हाल रहा तो आनेवाले दिनों में लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव देखने को मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें