15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नावाडीह मोनाटोला में जुगाड़ से बिजली जला रहे हैं 20 घरों के लोग आठ वर्षों पहले पोल लगा, नहीं मिली तार व ट्रांसफॉर्मर.

खलारी प्रखंड अंतर्गत लपरा पंचायत के नावाडीह मोनाटोला (कठौत्वा टोला) में 20 घरों के लोग जुगाड़ से बिजली जला रहे हैं.

मैक्लुस्कीगंज. खलारी प्रखंड अंतर्गत लपरा पंचायत के नावाडीह मोनाटोला (कठौत्वा टोला) में 20 घरों के लोग जुगाड़ से बिजली जला रहे हैं. बिजली विभाग के लचर व्यवस्था से परेशान हैं. जानकारी के अनुसार वर्ष 2016 में विद्युतीकरण योजना के तहत बिजली विभाग ने नावाडीह मोनाटोला के उक्त इलाके में पोल लगवाया था, लेकिन ट्रांसफॉर्मर व बिजली का तार मुहैया नहीं कराया गया. लंबे इंतजार और कार्यालयों के चक्कर लगा कर थक चुके मोनाटोला के इस इलाके के लोग लगभग आधा किलोमीटर की दूरी नावाडीह के ट्रांसफॉर्मर से अपनी खुद की जुगाड़ से बिजली जलाने का निर्णय लिया और सिंगल फेज लाइन की व्यवस्था की. इस व्यवस्था से उन्हें मुश्किल से बिजली मिल पाती है. लो वोल्टेज की भी समस्या बनी रहती है. स्थानीय ग्रामीण पवन ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि टोला में लगभग 20 घर है और सभी ने वर्षों पहले बिजली कनेक्शन ले लिया है. समय पर बिजली बिल का भुगतान भी कर रहे हैं. लेकिन वर्षों बीत जाने के बाद भी संबंधित विभाग के लचर व्यवस्था से ट्रांसफॉर्मर नहीं लगा पाया है, जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बहरहाल एक बार पुनः उक्त टोला के सोमरा मुंडा, पवन ठाकुर, दीपक ठाकुर, बबलू ठाकुर, ललकु ठाकुर, पप्पू ठाकुर, नीरज ठाकुर, छोटी मुंडा, रंजू देवी, सुरजी देवी, सुंदरी देवी, उमा देवी, पांचोला देवी सहित स्थानीय ग्रामीणों ने बैठक कर बिजली विभाग की लचर व्यवस्था की तरफ ध्यानाकर्षित करते हुए जनप्रतिनिधियों सहित कांके विधायक सुरेश बैठा व रांची सांसद सह रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से सहयोग की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel