ओरमांझी.
महाकालेश्वर धाम गगारी पहाड़ उलातू में श्रावणी मेला में ग्रामीण उमड़ पड़े. मेला का उदघाटन राज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद साहू व पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. मेला में महाभंडारा व नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. श्री साहू व श्री चौधरी ने मंदिर में पूजा कर आशीर्वाद लिया. साथ ही क्षेत्र के लोगों की सुख व समृद्धि की कामना की. आयोजन को सफल बनाने में सोना राम मुंडा, अमरनाथ चौधरी, मानकी राजेंद्र शाही, दिलीप मेहता, अलखनाथ महतो, सत्यनारायण तिवारी, ललिता मेहता, अरविंद कुमार उर्फ बबलू, संतोष कुशवाहा, राजकिशोर साहू, ललिता मेहता, अमित राज, सत्यदेव मुंडा, खलेश्वर महतो, महेंद्र मुंडा, सुरेश मेहता, संतोष कुशवाहा, शशि भूषण कुमार, दिनेश महतो ने सहयोग किया.फोटो 1 – मेला का उदघाटन करते राज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद साहू, पूर्व सांसद रामटहल चौधरी व अन्य.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

