22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : देश की उन्नति और बेहतर जन सुविधाओं के लिए सजग और सचेत होकर टैक्स भरना जरूरी : सहजानंद

आयकर विभाग के आउटरीच कार्यक्रम के तहत रांची विवि अंतर्गत केंद्रीय पुस्तकालय के शहीद स्मृति सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया.

रांची. जीरो एरर एसएफटी फाइलिंग को लेकर रांची विवि अंतर्गत केंद्रीय पुस्तकालय के शहीद स्मृति सभागार में कार्यशाला हुई. इस दौरान आयकर अधिकारियों ने फाइलिंग की त्रुटियों के निराकरण की जानकारी दी. रांची विवि के पदाधिकारियों, शिक्षकों व कर्मियों को आयकर अधिनियम की धाराओं के बारे में बताया गया. मुख्य अतिथि सहजानंद (डीसीआइटी, टीडीएस सर्किल, रांची) ने कहा कि देश की उन्नति और बेहतर जन सुविधाओं के लिए सजग और सचेत होकर टैक्स भरने की जरूरत है. आयकर विभाग के आउटरीच कार्यक्रम के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया.

राष्ट्र को होने वाले फायदे की जानकारी दी गयी

सहजानंद ने सही रिटर्न दाखिल करने से राष्ट्र को होने वाले फायदे के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि सरकार देश के नागरिकों को बेहतर सुख-सुविधा प्रदान करने के लिए टैक्स पर निर्भर है. वहीं, आयकर अधिकारी सुजीत कुमार व अंजीरा बारला ने कार्यशाला में टीडीएस की समय पर कटौती, टीडीएस कैलकुलेशन व डिडक्शन की जानकारी समेत अन्य विषयों पर बातें कही.

आयकर के विभिन्न पहलुओं को जानना जरूरी

कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने कहा आयकर के विभिन्न पहलुओं को सूक्ष्मता से जानना सभी के लिए जरूरी है. विवि के वित्तीय परामर्शी अजय कुमार ने आयोजन के लिए आयकर विभाग की सराहना की. कार्यशाला में प्रश्नोत्तरी सत्र का भी आयोजन किया गया. इसमें रांची विवि के कर्मियों ने आयकर से जुड़ीं समस्याएं बताते हुए उसका निदान पूछा. कार्यशाला का संचालन एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार व धन्यवाद ज्ञापन वित्त पदाधिकारी डॉ दिलीप प्रसाद ने किया. मौके पर सीडीसी डॉ पीके झा, कुलानुशासक डॉ मुकुंद चंद्र मेहता, कुलसचिव डॉ गुरु चरण साहू, आंतरिक अंकेक्षक अजय प्रकाश, डॉ अजय लकड़ा, संजीव वत्स, डॉ राजकुमार शर्मा, डॉ सुप्रिया, डॉ मनोज कुमार, डॉ शमशुन नेहार, डॉ दिनेश उरांव, डॉ परवेज हसन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel