रांची. रांची से रायपुर जानेवाले विमान यात्रियों को इन दिनों 12 से 25 हजार रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं. इसका मुख्य कारण रांची से रायपुर के लिए सीधी विमान सेवा का बंद होना है. रायपुर जाने के लिए लोगों को रांची से कोलकाता, रांची से दिल्ली व रांची से चेन्नई जाकर कनेक्टिंग फ्लाइट लेनी पड़ती है. इससे यात्रियों को आठ से 12 घंटे का समय लग रहा है.
लेनी पड़ रही है कनेक्टिंग फ्लाइट
यात्री रजनीश कुमार ने बताया कि रांची से रायपुर जाने वाले यात्रियों की संख्या बहुत है. लेकिन, फ्लाइट बंद होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है. रांची से रायपुर की दूरी लगभग 450 किलोमीटर है. जबकि, यात्रियों को हवाई जहाज से जाने के लिए पहले कोलकाता की यात्रा रांची से लगभग 325 किलोमीटर व कोलकाता से रायपुर के लिए 710 किलोमीटर दूरी तय करनी पड़ती है. वहीं, रांची से चेन्नई जाने के लिए लगभग 1270 किलोमीटर व रांची से दिल्ली जाने के लिए लगभग एक हजार किलोमीटर यात्रा करने के बाद कनेक्टिंग फ्लाइट लेनी पड़ रही है.सीधी विमान सेवा शुरू कराने की मांग
इधर, बिरसा मुंडा सिविल एविएशन उप समिति के चेयरमैन दिनेश प्रसाद साहू ने कहा कि झारखंड और छत्तीसगढ़ राज्य का गठन एक साथ हुआ. दोनों राज्यों के बीच व्यापार की भारी गुंजाइश को देखते हुए काफी संख्या में यात्रियों का आवागमन होता है. यात्रियों की भारी डिमांड को देखते हुए झारखंड चेंबर की मांग पर पूर्व में रांची से रायपुर के लिए सीधी फ्लाइट चालू की गयी थी. पर्याप्त यात्री भी मिल रहे थे, लेकिन अकारण यह सेवा बंद कर दी गयी. सीधी फ्लाइट नहीं होने के कारण यात्रियों को कोलकाता व दिल्ली से कनेक्टिंग फ्लाइट लेनी पड़ती है, जिससे समय की भी बर्बादी होती है. उन्होंने एयरपोर्ट प्रबंधन और एयरलाइंस से जल्द रांची से रायपुर के लिए सीधी फ्लाइट चालू कराने के लिए पहल करने की मांग की.बिरसा मुंडा एयरपोर्ट 50 करोड़ के लाभ में
रांची. वित्तीय वर्ष 2024-25 में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट मुनाफे में रहा है. एयरपोर्ट निदेशक आरआर मौर्या ने बताया कि हालांकि अभी अंतिम रिपोर्ट नहीं आयी है, लेकिन 50 करोड़ रुपये तक लाभ होने का अनुमान है. उन्होंने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष में भी एयरपोर्ट लाभ में रहा था. वर्तमान में एयरपोर्ट से प्रतिदिन 28 विमान विभिन्न शहरों के लिए उड़ान भरते हैं. रांची एयरपोर्ट से प्रत्येक दिन औसतन 8600 यात्री आना-जाना करते हैं. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से इंडिगो व एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान संचालित होते हैं. उन्होंने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में अधिक मुनाफा टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर विज्ञापन, विमानों के लिए नाइट स्टे, रेस्टोरेंट सहित अन्य शॉप का खुलना आदि वित्तीय लाभ शामिल है. उन्होंने कहा कि आनेवाले दिनों में एयरपोर्ट में यात्री सुविधा में और बढ़ोतरी होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

