मांडर.
राजकीयकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय महुआजाड़ी में बुधवार को विद्यालय प्रबंधन समिति व अभिभावकों की बैठक हुई. जिसमें पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई, उपस्थिति तथा विद्यालय के रखरखाव से संबंधित चर्चा की. शिक्षकों ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में सिर्फ विद्यालय के शिक्षक ही नहीं, अभिभावकों को भी ध्यान देना होगा. बच्चों की शिक्षा में सबसे बड़ी बाधा मोबाइल और नशे का सेवन है. बच्चे इससे दूर रहें, इस पर सभी को ध्यान देना होगा. बैठक में विद्यालय की सुरक्षा और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए एक नाइट गार्ड और झाड़ू वाहक की नियुक्त करने की भी बात कही गयी. मौके पर प्रखंड प्रमुख फिलीप सहाय एक्का, उप प्रमुख अमानत अंसारी, विधायक प्रतिनिधि जमील मलिक, छोटन उरांव, प्रधानाध्यापक आदित्य साहू, बीपीओ गुलाम सरवर, जेइ विजय कुमार राय, शिक्षक अलमा तिर्की, रवींद्र गौड़, मोहन कुमार मिश्रा व अभिभावक उपस्थित थे.विद्यालय प्रबंधन समिति व अभिभावकों की बैठकB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

