मैक्लुस्कीगंज. जाह्नवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मैक्लुस्कीगंज में अभिभावक गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विद्यालय प्रबंधन समिति के कोषाध्यक्ष कुलदीप प्रसाद साहू व अभिभावक प्रतिनिधि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित व संस्कृत वंदना से कार्यक्रम प्रारंभ किया गया. विद्यालय के प्रधानाचार्य लखन कुमार गुप्ता ने उपस्थित अभिभावकों से विद्यालय व भैया बहनों के सर्वांगीण विकास पर बिन्दुवार चर्चा की. अभिभावकों ने भी अपने सुझाव प्रस्तुत किया. कक्षा दशम सहित सभी वर्गों का परीक्षाफल पहले से बेहतर हो मद्देनजर अभिभावकों से अपने बच्चों पर नजर रखने और विद्यालय द्वारा बताये गये नैतिक मूल्यों को आत्मसात करने हेतु बल दिया गया. इस दौरान विद्यालय में शिक्षा अनुकूल वातावरण व व्यवस्था को अभिभावकों ने काफी सराहना की. भैया बहनों का विद्यालय में आयोजित कार्यक्रमों, गतिविधियों में सक्रियता व अंग्रेजी वार्तालाप में बढ़ती रुचि को देख अभिभावकों ने प्रशंसा की. संचालन संजय प्रसाद ने किया. इस अवसर पर विजय प्रसाद, सरिता गुप्ता, सुशीला कुजूर, पिंकी कुमारी, सरिता कुमारी अन्य का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

