नामकुम.
लोवाडीह सामलौंग स्थित कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल प्रबंधन द्वारा फीस बढ़ाये जाने से नाराज अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया. दर्जनों की संख्या में पहुंचे अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर फीस वृद्धि के खिलाफ विरोध किया. बताया कि स्कूल प्रबंधन ने मनमानी तरीके से फीस में बढ़ोतरी की है, जिससे मध्यम वर्गीय परिवारों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है. कहा राज्य सरकार ने फीस वृद्धि व री-एडमिशन के नाम पर पैसे लेने पर कार्रवाई का निर्देश दिया है, बावजूद निर्देश का पालन नहीं किया जा रहा है. विरोध बढ़ता देख स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार पहुंचे व अभिभावकों को समझाकर शांत कराया. प्रभारी की पहल पर अभिभावकों व प्रबंधन की वार्ता हुई. अभिभावकों ने फीस वृद्धि को वापस लेने, बच्चों को टारगेट किये बिना कक्षा में उचित व्यवहार करने की मांग की. स्कूल प्रबंधन का कहना है कि फीस में की गयी वृद्धि पूर्वनियोजित है. बच्चों के साथ दुर्व्यवहार नहीं किया जाता है. वहीं जानकारी मिलने पर छात्र नेता देवेन्द्र नाथ महतो भी अभिभावकों के समर्थन में स्कूल पहुंचे. उन्होंने मांग को जायज बताते हुए फीस बढ़ाने के निर्णय को वापस लेने को कहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है