10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूल में शिक्षक-अभिभावक दिवस मना

उत्क्रमित मध्य विद्यालय महावीर नगर उपरटोला में प्रधानाचार्य रंथू साहू के नेतृत्व में शिक्षक-अभिभावक दिवस मनाया गया.

प्रतिनिधि, खलारी.

उत्क्रमित मध्य विद्यालय महावीर नगर उपरटोला में प्रधानाचार्य रंथू साहू के नेतृत्व में शिक्षक-अभिभावक दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय गेट पर मुख्य अतिथि समाजसेवी गौरीशंकर केशरी, एसएमसी अध्यक्ष कल्पना देवी, सहायक अध्यापिका अरुणा उरांव व अभिभावकों का तिलक अभिनंदन कर किया गया. इसके पश्चात बच्चों ने लोक नृत्य व गायन प्रस्तुत कर अभिभावकों का मनमोह लिया. अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बीरेंद्र लोहरा ने की. प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए शैक्षणिक प्रगति, प्रयास कार्यक्रम, बच्चों के घर में अध्ययन के लिए अनुकूल वातावरण निर्माण, व्यावसायिक शिक्षा, आइसीटी शिक्षा, प्रायोगिक कक्षा, पुस्तकालय उपयोग व नियमित उपस्थिति पर विशेष ध्यान देने की बात कही. साथ ही एफएलएन और आठवीं बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों के अभिभावकों को सम्मानित किया गया. गौरीशंकर केशरी, कल्पना देवी व अरुणा उरांव ने बच्चों की प्रगति, सुधार और विद्यालय विकास पर अपने विचार साझा किये. बाल संसद के बच्चों और अन्य विद्यार्थियों ने सामूहिक नागपुरी कोरा नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक अध्यापक राजेश कुमार साहू, अरुणा उरांव व बाल संसद मंत्रियों ने सहयोग किया.

12 खलारी 04:- उमवि महावीरनगर के कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण महिलाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel