रांची/जमशेदपुर.
सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्लेटिनम जुबली समारोह को संबोधित करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि देश में विकास की अपार संभावनाएं हैं. औद्योगिक नीति अब विश्वव्यापी हो गयी है. भारत अब तकनीक और शोध के क्षेत्र में दुनिया से आगे निकल रहा है. देश में उद्योगों की स्थापना की नयी क्षमता विकसित हुई है. बड़े सपने देखेंगे, तो बड़ा काम करेंगे. हमारे पास अब सामर्थ्य अधिक है. श्री बिरला ने कहा कि पहले विकसित देशों में टेक्निकल रिसर्च और विश्वविद्यालय शोध करते थे, लेकिन अब भारत ने इसे गंभीरता से शुरू किया है. हमारी रिसर्च दुनिया से बेहतर होती जा रही है.देश के विकास में अहम भूमिका निभा रहा लघु एवं मध्यम उद्योग
देश के आर्थिक और सामाजिक विकास में लघु एवं मध्यम उद्योगों की अहम भूमिका है. जो एक समय टाटा जैसे बड़े समूहों के सहयोगी के तौर पर काम करते थे, उन्हें अब स्वयं बड़े उद्योग लगाने का सामर्थ्य पैदा करना होगा. बड़े सपने देखने चाहिए, तभी बड़ा काम कर पायेंगे. भारत अवसरों की धरती है. व्यापार हितैषी नीतियां जरूरी हैं. हमारी नीतियां व्यापारियों के हित में बनती हैं, तो देश आगे बढ़ेगा. इसके पहले समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि ओम बिरला, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद विद्युत वरण महतो, चेंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी ने किया. मंच संचालन चेंबर के उपाध्यक्ष अनिल मोदी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है