सिल्ली. सिल्ली बजार स्थित राधा-माधव आश्रम परिसर में देवोत्थान एकादशी के उपलक्ष्य में रविवार की रात दीप दान उत्सव व श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया. इस्कॉन अनुमोदित श्री श्री हरे कृष्ण नाम हट्ट संघ सिल्ली के कथावाचक बुद्धदेव कुशवाहा उर्फ बल्लभ निताई दास सहित अन्य ने दीप दान किया. श्रीमद् भागवत कथा का भी आयोजन किया गया. बल्लभ निताई दास ने कहा कि आज देव प्रबोधिनी एकादशी है, जिसे देव उठनी एकादशी या प्रबोधिनी ग्यारस भी कहा जाता है, इस दिन भगवान विष्णु योगनिद्रा से जागते हैं. यह दिन चातुर्मास का समापन करता है और शुभ कार्यों की पुनः शुरुआत का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि मानव जीवन में श्रीमद्भागवत कथा श्रवण मात्र से पापक्षय एवं मोक्ष प्राप्ति को लेकर कथा प्रस्तुत की गयी. उन्होंने भागवत कथा श्रवण की विस्तार से व्याख्या की. कार्तिक मास में दीप दान के महत्व पर प्रकाश डाला. इस दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं ने भी दीप दान किया. प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

