रांची. झारखंड रक्षा शक्ति विवि द्वारा डीएसपीएमयू सभागार में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के दूसरे दिन विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये. इस मौके पर करुण्या इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज, तमिलनाडु की प्रो बियुला शेखर ने व्याख्यान दिया. इसका विषय सीमा पार खतरे और एकीकृत प्रतिक्रयाएं : ब्रिक्स रणनीति था. उन्होंने बताया कि किस प्रकार ब्रिक्स देशों के बीच रणनीति अपनाकर सीमा पार अपराधों से प्रभावी तरीके से निपटा जा सकता है. नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर अभिषेक आनंद ने भारत में मादक पदार्थ तस्करी : नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो की रणनीतियां और पहल विषय पर जानकारी दी.
मास्को से आयीं प्रो इरीना ने दी जानकारी
मास्को से आयीं प्रो इरीना यार्यगिना ने संगठित अपराध का आर्थिक प्रभाव विषय पर अपनी बात रखी. सीबीआइ की एडिशनल डायरेक्टर सारिका त्यागी ने ट्रांसनेशनल संगठित अपराध की जांच : कानूनी ढांचे और प्रावधान विषय पर बताया. उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधों से निपटने के लिए देश में कौन-कौन से कानूनी उपाय और प्रक्रियाएं अपनायी जा रही हैं. मौके पर एनएलयू से सोनी भोला, बीआइटी मेसरा से डॉ किशोर कुमार, मैडोना मैथ्यू, डॉ रुचि गौतम, डॉ घनश्याम, रबीना महतो, शिवानी प्रियम कुमार, सुनीता रानी, विकास अग्रवाल, यशवंत नारायण और डॉ शशि कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है