21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : नेतरहाट की उत्कृष्टता हमारी सामूहिक जिम्मेदारी

नेतरहाट विद्यालय समिति की ओर से रविवार को नेतरहाट आवासीय विद्यालय के शैक्षणिक उन्नयन पर विचार गोष्ठी हुई.

पूर्व छात्रों, शिक्षकों और शिक्षाविदों ने विचार गोष्ठी में रखे सुधार और उन्नयन के सुझाव

रांची. नेतरहाट विद्यालय समिति की ओर से रविवार को नेतरहाट आवासीय विद्यालय के शैक्षणिक उन्नयन पर विचार गोष्ठी हुई. कार्यक्रम रांची विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन परिसर में हुआ. विद्यालय प्रबंधन समिति के संस्थापक सदस्य, पूर्व के सभी सभापति, पूर्व प्राचार्य व शिक्षक, पूर्ववर्ती छात्र और शिक्षाविद शामिल हुए. मालूम हो कि चार नवंबर 2025 को कार्यकारिणी समिति के सभापति संतोष उरांव ने विद्यालय की बेहतर शैक्षणिक व्यवस्था के संदर्भ में विद्यालय से जुड़े सभी सदस्यों से सुझाव आमंत्रित किये थे. विद्यालय के कई पूर्ववर्ती छात्रों जैसे डॉ त्रिनाथ मिश्रा, प्रो प्रभात रंजन, बजरंग बिहारी सिंह, प्रो संजीव कुमार बिरूली, प्रयाग दुबे, राजेश कुमार राय व अन्य शिक्षाविदों के सुझाव प्राप्त हुए थे. प्राचार्य संतोष कुमार ने कार्यक्रम के प्रमुख बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया. विद्यालय के दूसरे बैच के छात्र व कार्यकारिणी समिति के पूर्व सभापति नरेन्द्र भगत ने पीपीपी के माध्यम से अपने सुझाव प्रस्तुत किए. कार्यक्रम में कार्यकारिणी समिति के सभापति संतोष उरांव ने कहा कि विद्यालय का शैक्षणिक विकास हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel