रांची. रांची रेल मंडल के रेल अस्पतालों के ओपीडी की समय सारिणी में बदलाव किया जायेगा. जो 21 अप्रैल से प्रभावी होगा. रेल बोर्ड द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार नयी समय सारिणी के अनुसार ओपीडी सोमवार से शुक्रवार सुबह 8.30 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक और शनिवार को सुबह 8.30 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक चलेगा. वहीं इमरजेंसी सेवा 24 घंटे रहेगी. नयी समय सारणी रांची रेल डिविजन के तीनों यूनिट रांची, मुरी व बानो में लागू होगी. मालूम हो वर्तमान में ओपीडी सुबह 9.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक और दोपहर 3.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक चलता है.
टाटानगर-हटिया ट्रेन 18 को परिवर्तित मार्ग से चलेगी
रांची. दक्षिण-पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के अंतर्गत विकास कार्य को लेकर ब्लॉक लिया जायेगा. जिसके कारण ट्रेन संख्या 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 18 अप्रैल को अपने निर्धारित मार्ग चांडिल, पुरुलिया, कोटशिला, मुरी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग चांडिल, गुंडा बिहार, मुरी होकर चलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है