11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political news : राज्य को कानून से नहीं, अपनी मर्जी से चला रहे अफसर : बाबूलाल

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य के प्रोन्नत पदाधिकारियों की पोस्टिंग नहीं किये जाने पर राज्य सरकार पर निशाना साधा है.

रांची.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य के प्रोन्नत पदाधिकारियों की पोस्टिंग नहीं किये जाने पर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यह अफसोस की बात है कि झारखंड के कुछ लापरवाह व तानाशाह अफसर राज्य को कानून के मुताबिक नहीं, बल्कि अपनी मनमर्जी से चला रहे हैं. कहा : हमें बताया गया है कि पुलिस विभाग में जिन अधिकारियों का डीएसपी में प्रमोशन हुआ है, उनकी पोस्टिंग चार-पांच माह से भी ज्यादा समय तक लंबित रखी जाती है. कई मामलों में तो पोस्टिंग उनके रिटायरमेंट के सिर्फ दो-चार दिन पहले की जाती है. इस वजह से इन्हें वास्तविक लाभ नहीं मिल पाता है. छोटे कर्मचारियों की स्थिति तो इससे भी बदतर है. उनके प्रमोशन की फाइलें वर्षों तक विभागों की जटिल प्रक्रियाओं में फंसी रहती हैं. कई बार कर्मचारी न्यायालय से आदेश लेकर आते हैं, फिर भी उन्हें लाभ नहीं दिया जाता. इसके विपरीत आइएएस/आइपीएस अधिकारी अपने प्रमोशन और उसके लाभ को समय पर प्राप्त करने के लिए महीनों पहले ही सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लेते हैं.

पहले तीन चरणों में आये 1.5 करोड़ आवेदनों का क्या हुआ : भाजपा

रांची.

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हेमंत सरकार की कार्य संस्कृति गजनी फिल्म से प्रभावित दिखती है. सरकार कोई योजना शुरू करती है. फिर भूल जाती है. फिर अचानक झटका लगता है, तो याद आता है कि सरकार आपके द्वार जैसा कोई कार्यक्रम भी है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार दो वर्षों से अपनी इस योजना को भूल कर बैठी थी. सबसे पहले हेमंत सरकार को श्वेत पत्र जारी करके बताना चाहिए कि सरकार आपके द्वार के पहले तीन चरणों में आये डेढ़ करोड़ से ज्यादा आवेदनों का क्या हुआ? सरकार ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि कितने आवेदकों को न्याय मिला. पहले तीन चरणों में सबसे ज्यादा शिकायतें जमीन से संबंधित आयी थीं, लेकिन इस सरकार में तो अंचल कार्यालय लूट का अड्डा बन गया है. जिस सरकार में अंचल कार्यालय की बोली लगती हो, वहां जनता को न्याय कहां मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel