21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पैसे के लालच में अफसर रच रहे षड्यंत्र : बाबूलाल

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने पैसे और पद के लालच वाले पदाधिकारियों पर उच्च पद पर बैठे नेताओं के खिलाफ षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है.

रांची. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने पैसे और पद के लालच वाले पदाधिकारियों पर उच्च पद पर बैठे नेताओं के खिलाफ षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है. इसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री से सवाल किये हैं. पूछा है कि विधानसभा चुनाव के वक्त झारखंड के किस सीनियर पुलिस अधिकारी ने असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा को षड्यंत्र कर फंसाने की कोशिश की? किसको दो-दो बार पैसे देकर दिल्ली और गुवाहाटी भेजा गया था? उन्होंने कहा कि इसका खुलासा प्रमाण के साथ बहुत जल्द होगा. मुख्यमंत्री से सवाल करते हुए पूछा है कि क्या ये काम आपकी जानकारी में हो रहा था या आपकी बिना जानकारी में? क्या आपको नहीं लगता कि जो अफसर पद और पैसे के लालच में देश के किसी प्रतिष्ठित ऊंचे पद पर बैठे व्यक्ति के खिलाफ षड्यंत्र कर सकता है, वह बुरा वक्त आने पर आपके साथ भी ऐसा घटिया काम कर सकता है? उन्होंने कहा कि एक समय इन्हीं लोगों ने आपके कार्यकलापों का कच्चा चिट्ठा लिखकर दस्तावेजों के साथ 100 से भी ज्यादा नामी-बेनामी शिकायती चिट्ठियां दांये-बांये हाथ से दस्तखत कर-करवा कर आपके खिलाफ जगह-जगह भेजने का काम संभाल रखा था. श्री मरांडी ने कहा कि बेहतर होगा कि अपनी खुद की एजेंसियों को लगाकर इस बारे में विस्तार से पता करायें. हो सकता है ये सब देखकर आपकी आंख खुल जायें और आस्तीन के सांपों को पहचानने में दिक्कत न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel