21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : बिहार व यूपी जानेवाली किसी भी ट्रेन में सीट नहीं, यात्री परेशान

तत्काल में भी टिकट उपलब्ध नहीं

रांची. होली को लेकर बिहार व यूपी जानेवाली ट्रेनों में सीट उपलब्ध नहीं है. यात्री परेशान हैं अौर जैसे-तैसे अपने गंतव्य के लिए जा रहे हैं. रांची-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस में मंगलवार को किसी भी श्रेणी के अलावा तत्काल में भी टिकट उपलब्ध नहीं है. रांची-जयनगर ट्रेन में मंगलवार को स्लीपर में 100 वेटिंग है. थर्ड एसी में 39 व सेकेंड एसी में 16 वेटिंग है. वहीं बुधवार को रांची से जयनगर के लिए खुलनेवाली स्पेशल में सभी श्रेणी में सीट उपलब्ध है. सिकंदराबाद-दरभंगा ट्रेन के किसी भी श्रेणी में सीट उपलब्ध नहीं है. स्लीपर व सेकेंड एसी में रिग्रेट है. केवल तत्काल में कुछ सीट उपलब्ध है. 13 मार्च को खुलनेवाली रांची-जयनगर के स्लीपर क्लास में 39, थर्ड एसी में 27 व सेकेंड एसी में 17 वेटिंग है. मंगलवार को खुलनेवाली 18626 हटिया-पटना एक्सप्रेस के स्लीपर में 73, सेकेंड एसी में 15, थर्ड एसी में 26 वेटिंग है. बुधवार को खुलनेवाली इस ट्रेन के स्लीपर क्लास में रिग्रेट है. टू एस, सीसी व जेनरल में सीट नहीं है. थर्ड एसी में 44 व सेकेंड एसी में 20 वेटिंग है. वहीं 12 को रांची से पटना के लिए चलनेवाली होली स्पेशल में सीट उपलब्ध नहीं है. वहीं 13 को रांची से पटना के लिए खुलनेवाली होली स्पेशल में भी वेटिंग चल रही है. 13 को खुलेनवाली 18626 हटिया-पटना एक्सप्रेस के सेकेंड एसी व थर्ड में वेटिंग है. वहीं स्लीपर,सीसी,टू एस में रिग्रेट है. कई ट्रेनों में लगभग दो गुणा दाम देने पर कंफर्म टिकट उपलब्ध है. वहीं मंगलवार को खुलनेवाली 18624 हटिया-पटना इस्लामपुर एक्सप्रेस के स्लीपर में 138 वेटिंग, थर्ड एसी में 48, सेकंड एसी में 19, फर्स्ट एसी में 3 वेटिंग है. तत्काल में भी वेटिंग है. 18624 हटिया पटना इस्लामपुर एक्सप्रेस में 12 मार्च को स्लीपर में 229 वेटिंग, थर्ड एसी में 88, सेकंड एसी में 36 वही फर्स्ट एसी में 4 वेटिंग है, वहीं इसी ट्रेन में 13 मार्च को स्लीपर में 59, थर्ड एसी में 50 और सेकेंड एसी में 7 वेटिंग है. वहीं मंगलवार को खुलनेवाली 18622 हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस के स्लीपर में 72, थर्ड एसी में 18 वेटिंग है. वहीं 13 मार्च को स्लीपर में 28 टिकट उपलब्ध है और थर्ड एसी में 14 वेटिंग है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel