10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

असंगठित मजदूरों के लिए बायोमेट्रिक हाजिरी बनाने का नहीं आया आदेश : जीएम

एनके एरिया महाप्रबंधन व संयुक्त श्रमिक संगठन के साथ हुंई वार्ता

प्रतिनिधि, डकरा असंगठित मजदूरों की हाजिरी बायोमेट्रिक सिस्टम से बनवाने का ऊपर से आदेश नहीं आया है. आदेश मिलने पर शत-प्रतिशत लागू कराया जायेगा. अभी सिर्फ संगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए ही उक्त आदेश है. यह जानकारी एनके एरिया के महाप्रबंधक सुजीत कुमार ने सोमवार देर रात तक संयुक्त श्रमिक संगठन के साथ हुई वार्ता में महाप्रबंधक ने दी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र से हो रहे लोहा व कोयला चोरी मामले में सीआइएसएफ कमांडेंट को पत्र लिखा जायेगा. चुनाव ड्यूटी पर गये सभी कर्मियों को तय नियम के आधार पर टीए-डीए मिलेगा. एक दिन की हाजिरी तकनीकी कारणों से कटी है, वह भी मिलेगी. पेयजल समस्या नहीं रहने दी जायेगी. उत्पादन के हिसाब से जितना डीजल, मोबिल व अन्य ल्यूब्रिकेंट खपत होंगे, उसे सार्वजनिक किया जायेगा. क्षेत्र में जितने भी एसी, पंखा, कूलर, कूर्सी, बेंच, टेबल, पर्दा, वाटर प्यूरीफायर व अन्य स्टेशनरी जो पिछले पांच साल में खरीदे गये हैं, सभी का विस्तृत विवरण दिया जायेगा. संडे ड्यूटी में कटौती नहीं होगी. अधिकारियों के रिक्त पद पर पोस्टिंग होगी. चार घंटे तक चली इस मैराथन वार्ता में शामिल श्रमिक नेताओं और प्रबंधन के बीच एक-एक मुद्दे पर विस्तृत चर्चा के बाद कई अहम फैसले लिये गये. एक सप्ताह के भीतर वार्ता का मिनट्स दिया जायेगा. वार्ता में शामिल लोग : वार्ता में प्रबंधन की ओर से सुजीत कुमार, ज्योति कुमार सहित सभी पीओ, सभी विभाग प्रमुख, सभी कर्मिक अधिकारी व श्रमिक संगठन की ओर से प्रेम कुमार, मिथलेश कुमार सिंह, अमरभूषण सिंह, गोल्टेन प्रसाद यादव, कृष्णा चौहन, डीपी सिंह, शैलेश कुमार, प्रमोद कुमार पाठक, शैलेन्द्र कुमार सिंह, हरेन्द्र सिंह, उदय सिंह,जगदीश चौहान, रवींद्र बैठा मौजूद थे. स्थगित किया गया आंदोलन : वार्ता के बाद श्रमिक संगठनों द्वारा 14 जून को घोषित धरना-प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया है. मीडिया प्रभारी कृष्णा चौहान ने बताया कि मिनट्स मिलने और प्रबंधन का रुख देखने के बाद आंदोलन के संदर्भ में आगे निर्णय लिया जायेगा. डिनर पार्टी की हो रही चर्चा : संयुक्त श्रमिक संगठन नेताओं का पिछले दो महीने से प्रबंधन के साथ चला आ रहा गतिरोध अचानक जिस तरीके से समाप्त हो गया है, उससे वार्ता से अधिक डिनर पार्टी की चर्चा है. लोगों का कहना है कि प्रबंधन ने नेताओं को डिनर डिप्लोमेसी से शांत करा लिया है. जबकि नेता कह रहे हैं कि आंदोलन समाप्त नहीं हुआ है, सिर्फ स्थगित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel