16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Weather : झारखंड में चलेगी शीतलहर, कोहरे को लेकर अलर्ट जारी

Jharkhand Weather : पश्चिमी विक्षोभ व दक्षिण-पूर्व की ओर से आ रही हवा ने झारखंड में स्थिति बिगाड़ दी है. रांची का पारा 9.5 डिग्री व कांके का पारा 5.2 डिग्री पर पहुंच गया. घना कोहरा और धुंध से रेल और हवाई सेवा प्रभावित हो गए. सड़क पर वाहन चलानेवालों व पैदल चलनेवालों को सतर्क रहने की अपील की गई है.

Jharkhand Weather : पश्चिमी विक्षोभ और उत्तर भारत में बर्फवारी के साथ-साथ दक्षिण-पूर्व की ओर से आ रही हवा के कारण झारखंड में मौसम की स्थिति बिगड़ गयी है. मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, अगले तीन दिनों तक राज्य के 14 जिलों में घना कोहरा और धुंध छाया रहेगा. इनमें रांची समेत गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, बोकारो, गिरिडीह, धनबाद, देवघर व जामताड़ा जिले शामिल हैं. यह स्थिति 22 दिसंबर तक रहने की संभावना है. इस दौरान शीतलहरी भी चलने की संभावना है. मौसम में बदलाव के कारण रांची समेत नौ जिलों में पारा 10 से नीचे हो गया है.मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं सड़क पर वाहन चलाने वाले व पैदल चलनेवालों को सतर्क रहने की अपील की गयी है.

धूप में नमी के साथ-साथ कनकनी बढ़ी

धूप में नमी के साथ-साथ कनकनी बढ़ी है. सुबह और रात में कुहासा होने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. शुक्रवार को रांची की विजिबिलिटी 650 मीटर रही, जबकि मेदिनीनगर की 150 मीटर रही. वहीं जमशेदपुर की विजिबिलिटी 800 मीटर और देवघर की 200 मीटर तक रही. शुक्रवार को हजारीबाग में ड्यूटी कर रहे एक पुलिसकर्मी (एएसआइ) की ठंड से मौत हो गयी है. दूसरी तरफ पलामू में ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाकर सोने से दो लोगों की दम घुटने से मौत हो गयी. बरकट्ठा थाना में एएसआइ जूलियस मरांडी (45) की ठंड लगने से मौत हो गयी. जूलियस मरांडी वर्तमान में सीसीआर हजारीबाग में पदस्थापित थे. वह गुरुवार को बरकट्ठा थाना में लंबित कांडों का प्रभार सौंपने आये थे. रात में वह थाना परिसर में ही खाना खाने के बाद सोने चले गये थे. शुक्रवार की सुबह नहीं उठने पर देखा गया कि उनकी मौत हो चुकी थी. उन्हें सहकर्मी तुरंत बरकट्ठा अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

घना कोहरा शरीर के लिए हानिकारक

मौसम विभाग ने कहा है कि घना कोहरा व धुंध से फेफड़ों से संबंधित स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ सकता है. घने कोहरे में सूक्ष्म कण और अन्य प्रदूषक तत्व होते हैं. यह मुंह या सांस के साथ फेफड़ों में जमा हो जाते हैं. जिससे वह अवरुद्ध हो जाते हैं. इस स्थिति में व्यक्ति गले में घरघराहट, खांसी और सांस लेने में तकलीफ महसूस करने लगता है. इसके अलावा घरने कोहरे में विभिन्न प्रकार के प्रदूषण होते हैं. अगर हवा में ये प्रदूषक तत्व उजागर होते हैं, तो आंखों की झिल्लियों में जलन पैदा कर सकते हैं. जिससे आंख में लालिमा या सूजन हो सकती है.

तीन फ्लाइट रद्द, कई विलंब से आये, चार ट्रेन भी लेट

देश के विभिन्न राज्यों में कुहासे का असर शुक्रवार को विमानों व ट्रेनों पर पड़ा. जिस कारण बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से 14 विमान विलंब से उड़े. वहीं दिल्ली, पटना और उत्तरप्रदेश से रांची आने वाली ट्रेनें विलंब से आयीं. इंडिगो की रांची-दिल्ली व एयर इंडिया एक्सप्रेस की दो फ्लाइट रांची-बेंगलुरु व रांची-दिल्ली रद्द कर दी गयी. विमानों के विलंब से उड़ान भरने के कारण यात्रियों को एयरपोर्ट पर घंटों इंतजार करना पड़ा. एयरलाइंस अधिकारियों ने बताया कि सुबह के समय कुहासा और बढ़े हुए एयर ट्रैफिक के कारण विमानों का आगमन देर से हुआ. इसी कारण दिनभर उड़ानों का संचालन प्रभावित रहा.

यह भी पढ़ें : Aaj ka Mausam : यहां होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे को लेकर जारी किया गया अलर्ट

कुहासे के कारण रांची आनेवाली कई ट्रेनें घंटों विलंब से आयीं. रांची-नयी दिल्ली झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 4.50 घंटा विलंब से, इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस 2.45 घंटा, पटना-हटिया पाटलिपुत्रा 1.10 घंटा और गोरखपुर-संबलपुर मौर्या एक्सप्रेस 50 मिनट विलंब से आयी.

शुक्रवार को देश के अन्य शहरों का न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में)

शहरन्यूनतम तापमान (°C)
श्रीनगर-2.1
शिमला12.2
दिल्ली9.0
मुंबई16.0
दार्जिलिंग6.4
कोलकाता13.0
चेन्नई21.2
जयपुर11.6
Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel