संत पॉल्स कॉलेज में क्रिसमस गैदरिंग
रांची. संत पॉल्स कॉलेज में शनिवार को क्रिसमस मिलन समारोह हुआ. मुख्य अतिथि छोटानागपुर डायसिस के सचिव रेव्ह अमृत मसीह चरण मुंडू उपस्थित थे. यीशु के जन्म को मनुष्य और ईश्वर के बीच का संबंध बताया. उन्होंने कहा कि यीशु के जन्म के साथ ईश्वर और मनुष्य का संबंध फिर से जुड़ गया. दूसरे वक्ता रेव्ह बंसत हेमरोम ने कहा कि ईश्वर अपनी असाधरण योजना को साधारण लोगों द्वारा पूरा करता है. उन्होंने छात्रों से आह्वान करते हुए कहा कि वे अपने जीवन की कठिन और जटिल परिस्थिति में अपने सृष्टिकर्ता को स्मरण रखें क्योंकि वह साधारण लोगों का चुनाव करता है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनुज तिग्गा ने कहा कि क्रिसमस प्रेम का संदेश देता है. यह ईश्वर से जुड़ने का माध्यम है. उन्होंने सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों को क्रिसमस की बधाई दी. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कई क्रिसमस कैरोल गाये. इनमें गड़ेरिए जब रात समय झुंड रक्षा करते थे.., हम पूरब देश के राजा हैं…, आनंद का दिन आज आया जैसे कैरोल्स थे. जन्मपर्व पर आधारित नाटक की प्रस्तुति भी हुई. आज कई प्रतियोगिताएं हुई. इनमें स्टूडेंट ऑफ द इयर का खिताब अस्मित केरकेट्टा को मिला.क्रिसमस कैरोल प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार कैरोल क्रू ग्रुप को मिला, द्वितीय पुरस्कार रिजॉव्इस ग्रुप डियो को जबकि तृतीय पुरस्कार सनसाइन क्रू ग्रुप को मिला. क्रिसमस नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर जिया और ग्रुप, दूसरे स्थान पर आशीष और आदित्य और तीसरे स्थान पर प्रेरणा और ग्रुप रहे. क्रिसमस ट्री सजावट प्रतियोगिता में पहले स्थान सागर, द्वितीय स्थान पर रिमिल और ग्रुप और तीसरे स्थान पर मंजू और ग्रुप का रहा. इस अवसर पर कॉलेज के सचिव रेव्ह पीटर बारला, रेव्ह निर्मल समद, रेव्ह एस डेविड सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

