रांची.दिशोम गुरु शिबू सोरेन का श्राद्धकर्म 16 अगस्त को गोला प्रखंड (रामगढ़) के नेमरा गांव में होगा. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, गणमान्य व्यक्तियों और राज्यभर से लोगों के जुटने की संभावना है. इसे देखते हुए सरकार व्यवस्था बनाने में जुटी है. श्राद्धकर्म के दिन पूरी व्यवस्था सुगम हो, इसकी वृहत तैयारी की जा रही है. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग द्वारा श्राद्धकर्म के दौरान आवश्यक समन्वय और विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए कई अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. इनमें खान एवं भूतत्व विभाग, झारखंड के निदेशक राहुल कुमार सिन्हा को वरीय प्रभारी बनाया गया है. दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्धकर्म कार्यक्रम को देखते हुए सीएम के पैतृक गांव नेमरा में नौ आइपीएस और 40 डीएसपी की तैनाती की गयी है. इसी के मद्देनजर विधि व्यवस्था और ट्रैफिक व्यवस्था बनाये रखने के लिए डीजीपी अनुराग गुप्ता ने 14 से 16 अगस्त तक नौ आइपीएस को तैनात किया है. इनमें रेल डीआइजी प्रियदर्शी आलोक, जैप-7 कमांडेंट किशोर कौशल, जेपीए के एसपी अंजनी झा, स्पेशल ब्रांच के एसपी पी जनार्दनन, पीटीसी एसपी आशुतोष शेखर, जैप-10 कमांडेंट सौरभ, एहतेशाम वकारिब, आइटीएस एसपी अजय सिन्हा और मनोज स्वर्गीयरी शामिल हैं. इसके अलावा डीएसपी रैंक के 40 डीएसपी की भी तैनाती की गयी है. इधर, विधि- व्यवस्था बनाने के लिए एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, रांची के राजेश्वर नाथ आलोक, अंचल अधिकारी कांके अमित भगत, अंचल अधिकारी अरगोड़ा के नितिन कुमार गुप्ता, अंचल अधिकारी बुढ़मू के सच्चिदानंद कुमार वर्मा, कार्यपालक दंडाधिकारी सदर, रांची के असीम कुमार बाड़ा और अंचल अधिकारी खलारी के प्रणव अंबष्ठ भी प्रतिनियुक्त किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

