रांची. रांची एडवेंचर व्हीलर्स की ओर से आयोजित तीन दिवसीय नाइट वाइल्ड एडवेंचर रैली में देशभर से लगभग 100 से अधिक प्रतिभागी और अधिकारी शामिल हुए. रैली में शामिल प्रतिभागी कई दुर्गम रास्तों से गुजरे. ओवरऑल चैंपियनशिप में वाराणसी के सनी जौहर व चिराग ठाकुर की टीम ने पहला स्थान पाया. वहीं कोलकाता के उदय गांगुली व रुद्रांगशो डे की टीम दूसरे और हल्दिया के एसके असगर अली व चंद्राशीष राय की टीम तीसरे स्थान पर रही. वहीं महिला वर्ग में अमनदीप कौर और कशिश गगन मेहता की जोड़ी पहले स्थान पर रही. वहीं लेफ्टिनेंट कर्नल रीना झा व रजनी चंद्रा की टीम को दूसरा और क्षमता यादव व ललिता गौडा की टीम को तीसरा स्थान मिला.
ये हैं झारखंड श्रेणी की विजेता
झारखंड श्रेणी में मेहुल चौधरी, चैतन्य जालान, अमन पोद्दार व सुदीप्तो चौधरी की जोड़ी पहले स्थान पर रही. जयवर्धन जैन, अतुल ड्रोलिया व अंगद भाटिया की जोड़ी को दूसरा स्थान मिला. ऋत्विक सिंह और विजय मिश्रा की जोड़ी को तीसरा स्थान मिला.तीन दिनों तक चुनौतीपूर्ण रास्तों पर ड्राइविंग की
इस रैली में शामिल सभी प्रतिभागियों ने तीन दिनों तक चुनौतीपूर्ण रास्तों पर यात्रा की. खुले आसमान के नीचे रातों में ड्राइविंग की. प्रतिभागियों ने न केवल ड्राइविंग कौशल और धीरज का प्रदर्शन किया, बल्कि झारखंड की प्राकृतिक सुंदरता का भी आनंद लिया. इस रैली का आगाज तीन अप्रैल को हुआ था. इससे पहले रैली को पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता, झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, रांची एडवेंचर व्हीलर्स के पदाधिकारियों और रांची क्लब के पदाधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.सीएम ने भी उठाया था ड्राइविंग का लुत्फ
पहले दिन रैली सिकिदरी, भुसुर, मुटा, मंडरो और चितो के रोमांचक जंगल इलाकों से गुजरी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद निर्धारित गति और मार्ग पर ड्राइविंग की. रास्ते में सीएम ने बहुत ही प्रतिस्पर्धा से गाड़ी चलायी और रैली का आनंद लिया. दूसरे चरण में रैली जमशेदपुर की ओर बढ़ी, जो जोन्हा, जरगा, राहे, दुलमी, इच्छागढ़ और चौका के जंगल इलाकों से गुजरी. तीसरे चरण में प्रतिभागियों को बाहरी क्षेत्र से होते हुए डिमना झील और आसपास के जंगलों तक रात में ड्राइविंग की. चौथे चरण में प्रतिभागियों को नहर के किनारे बने ट्रैक पर ड्राइविंग करते हुए चांडिल डैम, पालना डैम और अंत में लुंगटू व तमाड़ पहुंचे. रैली का समापन रांची में हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है